Sunday, July 6, 2025
Google search engine
HomeBlogहिट एंड रन, शराबी ने मचाया महोबा में तांडवः एसडीएम की कार...

हिट एंड रन, शराबी ने मचाया महोबा में तांडवः एसडीएम की कार समेत 6 वाहनों को मारी टक्कर, दो महिला लेखपाल सहित 6 घायल, आरोपी गिरफ्तार

महोबा /यूपी : महोबा में हिट एंड रन का बड़ा मामला सामने आया है। लग्जरी कार सवार रईसजादे ने एसडीएम की कार सहित पांच वाहनों को भीषण टक्कर मार दी जिससे इलाके में अफरा तफरी का माहौल व्याप्त हो गया। इस सड़क हादसे में दो महिला लेखपाल सहित आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इस सड़क हादसे के बाद भाग रहे रईसजादे को पुलिस ने दबोच कर गिरफ्तार कर लिया है तो वही सभी घायलों का जिला अस्पताल में उपचार जारी है ।महोबा शहर के हवेली दरवाजे में बुधवार की देर शाम लग्जरी कार सवार रईसजादे ने बेकाबू कार को सड़क पर दौड़ाकर हड़कंप मचा दिया। शराब के नशे में धुत रईसजादे की इस वारदात को लोग समझ पाते कि उसने ड्यूटी से घर लौट रही स्कूटी सवार दो महिला लेखपालों रजनी गौतम और शोभा सहित 6 नागरिकों को भीषण टक्कर मारकर घायल कर दिया। यही नही नगर पालिका के पास खड़ी एसडीएम के वाहन में भी उसने टक्कर मार दी है। हवेली दरवाजा से लेकर तहसील तिराहा तक शराब के नशे में कार सवार ने कई लोगों को टक्कर मारकर घायल किया है। रईसजादा हादसे को अंजाम देकर भागने का प्रयास करने लगा मगर करीब 500 मीटर तक भागते ही पुलिस ने दबोचकर गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस ने शहर के नरसिंह कुटी में रहने वाले आरोपी कार चालक जावेद पुत्र कदीर को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। इस घटना को लेकर एसडीएम सदर जितेंद्र कुमार बताते हैं कि भटीपुरा की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने हवेली दरवाजा इलाके में कई लोगों को टक्कर मारी जिसमें दो महिला लेखपाल घायल हो गई। मेरे खुद के वाहन में भी टक्कर मार कर भागने का प्रयास करने लगा तो इसी दरमियान तीन अन्य वाहनों को भी टक्कर मारी है। पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है जिसका मेडिकल प्रश्न कराया जा रहा है। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया और अग्रिम कार्रवाई हो रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments