Tuesday, July 8, 2025
Google search engine
HomeBlogबहू से प्रताड़ित बुजुर्ग महिला ने डीसीपी साउथ दफ्तर पहुंचकर लगाई न्याय...

बहू से प्रताड़ित बुजुर्ग महिला ने डीसीपी साउथ दफ्तर पहुंचकर लगाई न्याय की गुहार

कानपुर /उत्तर प्रदेश :

बर्रा निवासी सुमित माथुर की शादी बर्रा निवासी आकांक्षा तिवारी से 2018 में हुई थी। मीरा शर्मा ने आरोप लगाते हुए बताया कि
बर्रा निवासी आकांक्षा तिवारी , सुमित माथुर की पत्नी हैं , जिस से उसने सन 2018 मे शादी की थी , उसको तबाह करने के बाद आकांक्षा तिवारी अपनी माँ राधा तिवारी और मामी निधी व रिंकी , मामा लालू व मामा के बेटे शिवा के साथ एक राय होकर मेरे बेटे से धोखाधड़ी करते हुए व सुमित माथुर को बिना तलाक दिये उपरोक्त शादी को छिपा कर जल्द बाजी में आर्य समाज मंदिर मे बिना दान दहेज के शादी की, शादी के बाद आकांक्षा हर दूसरे दिन अपने मायके जाने लगी और फोन पर घण्टो बात करती तो हम लोगो को शक हुआ , जब पता किया तो पता चला कि आकांक्षा पहले से शादी शुदा है, जब हम लोगो ने कहा कि तुम पहले अपने पहले पति सुमित माथुर से तलाक ले लो फिर रहो तो कहने लगी हम कोई तलाक नही लेंगे अगर तुम लोगो ने मेरी पहली शादी के विषय पर किसी से बात किया तो तुम लोगो को झूठे मुकदमे में फंसा देगे और घर का जेवर आदि चुरा कर अपने मायके चली गई और रूपये की मांग रखकर ब्लैकमेल करने लगी ज़िसकी शिकायती प्रार्थना पत्र पुलिस कमिशनर जी को दी , ज़िसकी पेशबन्दी मे दिनांक 25 अक्टूबर को सोंची समझी साजिश के तहत हम लोगो पर झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया, ज़िसमे हम लोग स्टे के लिये हाई कोर्ट इलाहाबाद चले गये तो मेरे घर मकान न. 12 एल. आई. जी. गुलमोहर विहार थाना हनुमंत बिहार वाले मकान में आकांक्षा तिवारी अपनी माँ राधा तिवारी और मामी निधी व रिंकी , मामा लालू व मामा के बेटे शिवा व अन्य आपराधिक लोगो के साथ मिलकर सूने घर का ताला तोड़कर घर मे रखा रूपये , जेवर व कीमती सामान लूट ले गई व मकान पर कब्जा कर लिया जब हम लोगो को पता चला तो हम लोग ने पुलिस से शिकायत की पर पुलिस ने मेरी एक नही सुनी और उलटा कहा की आकांक्षा व उसका परिवार तो रहेगा आप नही रह सकती , हम लोगो ने कहा कि वो मेरे घर का सारा सामान जेवर सहित सब अपने परिवार वालो के सहयोग से लूट ली है मेरा मुकदमा ही लिख दीजिये पर पुलिस ने हमारी एक नही सुनी, हम लोगो ने आकांक्षा के विषय मे पता किया तो लोगो ने बताया कि आकांक्षा व इसके परिवार का यही धंधा है पहले शादी करना फिर लड़को के ऊपर झूठा मुकदमा लगाना और रुपये ऐठना ज़िससे पलता हैं इसका परिवार
लोगो के द्वारा हम लोगो तक भी, आकांक्षा ने खबर पहुंचाई है 25 लाख हमको देदे हम घर खाली कर देंगे , आकांक्षा पहले भी लड़के वालो से रुपये वसूल चुकी है ।इस कार्य मे आकांक्षा , माँ राधा मामा लालू मामी निधी व रिंकी मामा का बेटा शिवा सभी सम्मिलित हैं |
जानकारी मिलने पर मीरा शर्मा ने बेटी संग मिलकर पुलिस उपायुक्त से शिकायत की। जहां डीसीपी ने पीड़िता को न्याय का आश्वासन दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments