महोबा /उत्तर प्रदेश :महोबा में 9 दिन पूर्व बाइक सवार से सशस्त्र बदमाशों द्वारा की गई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया। लूट की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर 3 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से लूट की रकम सहित मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल की गई पल्सर बाइक भी बरामद कर ली गई है। पुलिस ने दर्ज मुकदमे के आधार पर तीनों अभियुक्तों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की है। दरअसल आपको बता दें कि खन्ना थाना क्षेत्र के ग्राम अटघार- तिंदुही मार्ग नहर की पुलिया के पास बीती 11 जनवरी को यह वारदात घटित हुई थी। बताया जाता है कि अटघार गांव निवासी रामदीन अपनी बाइक से घर वापस लौट रहा था तभी बाइक सवार सशस्त्र तीन बदमाशों ने उसकी बाइक को ओवरटेक करते हुए उसे रोक लिया और उसके सीने में तमंचा लगाकर उसकी जेब में पड़े 8 हजार रुपए एंड्राइड मोबाइल छीन लिया। यही नहीं उसके साथ बदमाशों ने मारपीट भी की थी। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए थे। पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देश में एसओजी और खन्ना थाना पुलिस लूट की इस वारदात के खुलासे का प्रयास कर रही थीपुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरा और अन्य साक्ष्यों के आधार पर लूट में शामिल अभियुक्तों की पहचान की जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस टीम ने चेकिंग कर बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पुल के पास से बाइक से जा रहे तीनों बदमाशों को पकड़ लिया गया। जिनके पास से लूट की रकम 7 हजार रुपए, एंड्राइड मोबाइल सैमसंग गैलेक्सी और वारदात में इस्तेमाल की गई पल्सर बाइक भी बरामद कर ली गई। सीओ सीटी दीपक दुबे बताते है कि पकड़े गए तीनों अभियुक्त शिवा सिंह पुत्र अनिरुद्ध सिंह, मनोज कुमार पुत्र लल्लूराम गुप्ता, और विक्रम सिंह पुत्र धर्मेंद्र सिंह थाना क्षेत्र के हो चिचारा गांव के निवासी है। तीनों भी बदमाशों को गिरफ्तार कर पुलिस ने लूट की वारदात एक खुलासा कर दिया। एसओजी प्रभारी शिव प्रताप सिंह और खन्ना थाना प्रभारी विनोद कुमार की टीम ने लुट का अनावरण कर शतप्रतिशत बरामदगी की है। दूसरी तरफ लूट का खुलासा होने पर पीड़ित रामदीन ने प्रसन्नता जाहिर की है। शतप्रतिशत बरामदगी पर उसने महोबा पुलिस का भी आभार जताया है