महोबा/उत्तर प्रदेश : महोबा जनपद की सीमा से सटे मध्य प्रदेश के हरपालपुर रेलवे स्टेशन पर देर रात महाकुंभ स्नान के लिए जा रही स्पेशल मेला ट्रेन में गंभीर हिंसा की घटना सामने आई है। झांसी-मानिकपुर रेल मार्ग पर चल रही वीरांगना लक्ष्मीबाई एक्सप्रेस ट्रेन पर स्थानीय भीड़ ने पथराव कर दिया।घटना उस समय हुई जब देर रात प्रयागराज जाने के लिए स्टेशन पर बड़ी संख्या में यात्री इकट्ठा थे। ट्रेन में पहले से सवार यात्रियों द्वारा गेट नहीं खोले जाने से नाराज भीड़ ने अचानक हिंसक रूप ले लिया और ट्रेन पर पथराव शुरू कर दिया। इस दौरान ट्रेन में सवार महिलाएं और बच्चे सहित सभी यात्री दहशत में आ गए। यात्रियों ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में यात्रियों की चीख-पुकार साफ सुनाई दे रही है। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया। यह घटना महोबा की सीमा से सटे मध्यप्रदेश के हरपालपुर स्टेशन की है, जो झांसी डिवीजन के अंतर्गत आता है। सभी यात्री महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे थे। एक यात्री ने वीडियो वायरल कर बताया कि ट्रेन जब हरपालपुर रेलवे स्टेशन पहुंची तब उसमें अचानक पथराव और तोड़फोड़ कर दी गई। स्टेशन में मौजूद उपद्रवियों ने जमकर बवाल किया जिससे यात्री दहशत में आ गए और चीख पुकार मचने लगी। फोन पर संबंधित थाने और रेलवे को भी सूचना दी गई।वहीं इस मामले को लेकर रेलवे के झांसी मंडल पीआरओ मनोज कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से मामला संज्ञान में आया है जो छतरपुर जनपद के हरपालपुर रेलवे स्टेशन का है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि यात्री यात्रा के दौरान एक दूसरे का सहयोग करें। स्टेशन में व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी से सहयोग की अपील है। इसके अलावा बेहतरीन तरीके से भीड़ नियंत्रण के लिए सिविल प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर रहे हैं। जिससे भीड़ नियंत्रण को और बेहतर तरीके से किया जा सके। महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए मेला स्पेशल ट्रेने पहले से चलाई जा रही है इसके अतिरिक्त मांग के चलते जरूरत के हिसाब से भी मेरा स्पेशल ट्रेन चल रही है।
;