खटीमा जनपद ऊधम सिंह नगर देवभूमि उत्तराखंड : खबर जनपद उधम सिंह नगर खटीमा क्षेत्र से है जहां आज खटीमा के ग्राम मोहम्मदपुर भूड़िया में डॉक्टर बीआर अंबेडकर पे बैक टू सोसाइटी के तत्वाधान में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती को हर्षोल्लास पूर्वक धूमधाम से मनाया गया। जिसमें क्षेत्र के तमाम लोगों ने शिरकत कर गुरु रविदास जी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस कार्यक्रम में पहुंचे खटीमा विधायक व उपनेता प्रतिपक्ष भुवन चंद कापड़ी द्वारा संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती की समस्त क्षेत्र वासियों को शुभकामनाएं दी गई तथा गुरु रविदास जी के आदर्शों का अनुकरण करने और उनके द्वारा दिए गए उपदेशों पर चलने हेतु सबको प्रेरित किया। इस अवसर पर उन्होंने संत शिरोमणि रविदास मंदिर में टाइल्स लगाने का आश्वासन दिया। वहीं पूर्व सांसद प्रतिनिधि साधु सिंह नामधारी ने भी कार्यक्रम में शिरकत किया। जहां उन्होंने मंदिर के सौंदर्यीकरण का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में विभिन्न वक्ताओं ने संत शिरोमणि रविदास जी के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला। वहीं डॉक्टर बीआर अंबेडकर पे बैक टू सोसाइटी के संस्थापक डॉक्टर संजय दिवाकर ने समस्त क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं देते हुए शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो का संकल्प लेने की बात कही।