महोबा /उत्तर प्रदेश:
महोबा के माथुरनपुरा में स्थित एक पहाड़ पर भीषण आग लग गई। यह पहाड़ माथुरनपुरा और भीतरकोट के बीच स्थित है। पहाड़ पर मदन सागर से घरों तक पानी पहुंचाने के लिए पानी की टंकी और फिल्टर लगा है।
घटना उस समय हुई जब किसी ने पहाड़ पर कूड़े के साथ जलते अंगारे फेंक दिए। कुछ देर बाद पहाड़ के निचले हिस्से में आग लग गई। चल रही हवाओं के कारण आग तेजी से चारों तरफ फैल गई।
पहाड़ से उठते धुएं को देखकर पास के मकानों के लोगों ने शोर मचाया। आसपास के लोग जमा हुए और घरों से पानी लाकर आग बुझाने का प्रयास करने लगे। हवा के कारण आग तेजी से फैलती जा रही थी। इस दौरान दमकल विभाग को सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने ऊबड़-खाबड़ रास्तों से होते हुए पहाड़ तक पहुंचकर आग पर काम शुरू किया। करीब दो घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। दमकल विभाग की सूझबूझ से आग पहाड़ के पास बने मकानों तक नहीं पहुंच सकी, जिससे मकान मालिकों ने राहत की सांस ली।
सूचना मिलते ही आधा घंटे के अंदर दमकल विभाग के जवान पहुंच गए और वाहन में लगी मशीन से पाइप लाइन को गलियों से होते ही हुए ऊबड़ खाबड़ पहाड़ तक पहुंच कर पानी से आग बुझाने में जुट गए और करीब दो घंटे तक बढ़ती हुई आग पर पानी डालने के बाद काबू पाया। अग्निशमन प्रभारी देवेश तिवारी के नेतृत्व में मनिराम सहित अन्य जवानों ने पूरी शिद्दत के साथ अपने कार्य को अंजाम देकर आसपास बने मकानों को आग से बचाया, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली।