महोबा /उत्तर प्रदेश :महोबा में प्रयागराज महाकुंभ से लौट रही श्रद्धालु सवार एक बुलेरो कार पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में एक 35 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो महिलाओं सहित पांच लोग घायल हुए हैं। इन घायलों में दो की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।आपको बता दें कि घटना गुरुवार सुबह तकरीबन 4:00 बजे की बताई जा रही है। बताया जाता है कि मध्य प्रदेश के नौगांव क्षेत्र के रहने वाले सभी श्रद्धालु बुलेरो से प्रयागराज से वापस लौट रहे थे। बताया जाता है कि तभी चालक को नींद आ गई और कार सीधा पेड़ से टकरा गई। कार यह रफ्तार होने के चलते कार में सवार सभी घायल हो गए। हादसा होता देख सभी घायलों को एंबुलेस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने मध्यप्रदेश के नौगांव थाना के ग्राम चंदपुरा निवासी 35 वर्षीय पवन राजपूत को मृत घोषित कर दिया। जबकि मध्यप्रदेश के ही लुगासी गांव निवासी 34 वर्षीय महेश पटेल, सालमपुर निवासी 36 वर्षीय प्रकाश राजपूत की हालत गंभीर देख दोनों को जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। जबकि मामूली घायल रेखा, संगीता और हरबल को मामूली चोटें आई है जिनका प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया गया। वहीं पवन राजपूत की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। पुलिस द्वारा शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।