महोबा /उत्तर प्रदेश : राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से बुंदेलखंड दौरे पर निकले प्रदेश अध्यक्ष ने महोबा पहुंचकर कार्यकर्ताओं के साथ अहम बैठक की। आगामी पंचायत चुनाव में बेहतर परिणाम देने के उद्देश्य से कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया साथ ही संगठन की समीक्षा की है आपको बता दें कि महोबा पहुंचे राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय का कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने महाकुंभ के आयोजन को लेकर सरकार की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रयागराज में महाकुंभ के आयोजन में करीब 6 हजार करोड़ रूपया खर्च हुआ है। श्रद्धा भक्ति और भाव के समागम में लाखों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई है।उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक दल प्रदेश में संगठन की समीक्षा कर रहा है। जिसके तहत बुंदेलखंड में महोबा आज पांचवा जिला है। महाकुंभ एक बहुत बड़ा आयोजन है। सरकार ने लगभग ₹6000 करोड़ रूपया खर्च किया है। व्यवस्थाओं के अनुरूप कई गुना लोग यहां आ गए। अचानक प्रलयकारी भीड़ के एकजुट होने से यह हादसा हुआ है । मगर सरकार ने उसे नियंत्रण में किया है । फिलहाल माहकुम्भ का अच्छा संचालन सरकार ने किया गया है। उन्होंने महोबा जिले में मूंगफली खरीद में हुए भ्रष्टाचार को लेकर मुख्यमंत्री और संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर किसानों की हर संभव मदद की बात कही। उन्होंने बूथ लेवल तक संगठन को मजबूत बनाने की बात कही है ताकि पंचायत के चुनाव में पार्टी बेहतर रिजल्ट दे सकें । 27 में एक बार फिर से सरकार बनने का दावा भी किया है