Tuesday, July 8, 2025
Google search engine
HomeBlogफसल बेचने आए अधेड़ किसान को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा, मौके...

फसल बेचने आए अधेड़ किसान को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा, मौके पर हुई दर्दनाक मौत

महोबा /उत्तर प्रदेश : महोबा में रफ्तार का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। आज शनिवार फिर तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़े किसान को रौंद दिया जिसके चलते उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक मौके से फरार हो गया तो वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को मुर्दाघर में रखवाकर ट्रक और उसके चालक की तलाश तेज की गई है।आपको बता दें कि मामला कोतवाली श्रीनगर क्षेत्र के बिलरही तिराहे के पास का है। जहां पर कैमाहा टपरियन निवासी 58 वर्षीय अधेड़ किसान ज्ञानी पटेल अपनी मूंगफली की फसल बेचने आढ़तिया के यहां आया हुआ था। फसल को उतार कर वह सड़क के किनारे खड़ा था। उसी दौरान छतरपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे रौंद दिया जिसके चलते किसान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को महोबा की ओर ले भागा,तो वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा मृतक के शव को मुर्दाघर में रखवा कर अग्रिम कार्यवाही शुरू की गयी है। किसान की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments