महोबा /उत्तर प्रदेश : महोबा जिले के चरखारी कोतवाली क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सुपा पुलिस चौकी में तैनात कांस्टेबल अजीत तिवारी पर ग्राम समाज की बारातशाला पर अवैध कब्जा करने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है, इससे गांव के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विशेष रूप से मांनकुंवर नाम की महिला बेहद चिंतित हैं, क्योंकि उनकी बेटी की शादी 17 फरवरी को होनी है। बारातशाला पर कब्जे के कारण वह बारात की व्यवस्था को लेकर परेशान हैं। सिपाही ने न केवल बारातशाला, बल्कि सार्वजनिक शौचालय और हैंडपंप पर भी कब्जा कर रखा है और शौचालय में ताले लगा दिए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि वे गरीब तबके से हैं और निजी मैरिज हॉल में शादी करवाने की आर्थिक स्थिति नहीं है। शासन द्वारा गांव की बेटियों की शादी के लिए बनवाई गई यह बारातशाला ही उनके लिए एकमात्र विकल्प है। ग्राम प्रधान पूनम सहित दर्जनों ग्रामीणों ने हस्ताक्षर युक्त प्रार्थना पत्र पुलिस अधीक्षक को सौंपा है।ग्रामीण नीरज, रामस्वरूप, ममता, सुनील, राधा और देवीदीन सहित अन्य लोगों ने बताया कि पूर्व में पुलिस चौकी प्रभारी से भी शिकायत की और ऑनलाइन भी शिकायत की मगर समाधान नहीं हो पाया है। सभी ग्रामीणों ने इस अवैध कब्जे को हटाने की मांग की है, ताकि गांव में होने वाले विवाह और अन्य सामाजिक कार्यक्रम सुचारू रूप से आयोजित किए जा सकें। पुलिस अधीक्षक से आग्रह किया गया है कि वे इस मामले में तत्काल कार्रवाई करें और बारातशाला को कब्जा मुक्त कराएं।