महोबा : महोबा में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर राज्य मंत्री राकेश कुमार राठौर ने कलेक्ट्रेट परिसर का दौरा किया। मंत्री ने डीएम मृदुल चौधरी और पालिकाध्यक्ष संतोष चौरसिया के साथ विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई योजनाओं की प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया और सभी स्टालों का निरीक्षण किया। कार्यक्रम में विशेष उपलब्धि के रूप में ग्राम काली पहाड़ी के किसान गुलाब वर्मा को मैकेनाइजेशन योजना के तहत ट्रैक्टर की चाबी प्रदान की गई। इसके अलावा जनपद के 12 प्रगतिशील किसानों, सफाई कर्मचारियों और खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में मंत्री राठौर ने कहा कि आने वाले समय में यूपी दिवस को और भव्य रूप में मनाया जाएगा। उन्होंने श्री अन्न के प्रति किसानों की बढ़ती जागरूकता की सराहना की। मंत्री ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की गरीब कल्याण योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि जब तक देश का एक-एक नागरिक, नगर और जिला विकसित नहीं होगा, तब तक देश विकसित नहीं हो सकता। जब मंत्री से जनपद के क्रशर उद्योग में विस्फोटक सिंडिकेट के मुद्दे पर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि इस संबंध में कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है, लेकिन यदि ऐसा मामला है तो इसकी जांच कराई जाएगी