महोबा : 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कलेक्ट्रेट में आयोजित भव्य कार्यक्रम में लोकतंत्र की मजबूती का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में 200 से अधिक लोगों ने मानव श्रृंखला बनाकर मतदाता जागरूकता का संकल्प लिया। विशेष रूप से 18-19 वर्ष के नवयुवकों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया।
जिलाधिकारी मृदुल ने उपस्थित लोगों को लोकतांत्रिक मूल्यों की शपथ दिलाते हुए कहा कि हर नागरिक को बिना किसी भय, धर्म, जाति या भाषाई प्रभाव के निष्पक्ष मतदान करना चाहिए। उन्होंने युवाओं से न केवल स्वयं मतदान करने बल्कि परिवार के अन्य सदस्यों को भी प्रेरित करने का आह्वान किया।अपर जिला निर्वाचन अधिकारी राम प्रकाश ने बताया कि जनपद की दो विधानसभाओं – महोबा और चरखारी में कुल 6,82,375 मतदाता हैं। विशेष अभियान में 8,899 नए मतदाता जोड़े गए, 3,113 नाम हटाए गए और 1,790 मतदाताओं के विवरण में संशोधन किया गया। पिछले चुनाव में 60 प्रतिशत मतदान हुआ था। कार्यक्रम में युवा मतदाताओं को मोबाइल से ऑनलाइन पंजीकरण की जानकारी दी गई। उत्कृष्ट कार्य करने वाले बूथ लेवल अधिकारियों को सम्मानित किया गया और नए मतदाताओं को वोटर आईडी कार्ड वितरित किए गए। “वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे” के नारे के साथ अधिक से अधिक मतदान का संकल्प लिया गया।