महोबा /उत्तर प्रदेश :महोबा में मूंगफली खरीद केंद्र की अनियमितताओं के विरोध में पिछले सात दिनों से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे तीन किसानों को प्रशासन ने जबरन अस्पताल में भर्ती करा दिया। जैतपुर विकास खंड के अकौना गांव के मूंगफली खरीद केंद्र पर रजिस्टर्ड किसानों की उपज नहीं खरीदी जा रही थी, जिसके विरोध में किसान धरने पर बैठे थे।टिकरिया गांव के रामपाल भगत समेत तीन किसानों को देर रात एसडीएम और कोतवाली पुलिस ने स्वास्थ्य खराब होने का हवाला देकर कुलपहाड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करा दिया। भगत जी के अलावा सूरज प्रसाद और पवन सिंह को भी अस्पताल में भर्ती किया गया। किसानों का आरोप है कि उनकी तबीयत खराब नहीं थी और उन्हें जबरन उठाया गया।किसान संगठन का आरोप है कि खरीद केंद्र पर बिचौलियों की मूंगफली खरीदी जा रही है, जबकि रजिस्टर्ड किसानों की उपज केंद्र के बाहर पड़ी है। प्रशासन ने किसानों को 10 दिन में खरीद केंद्र की व्यवस्था दुरुस्त करने का आश्वासन दिया है। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि इस अवधि में समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे डीएम कार्यालय के बाहर आमरण अनशन करेंगे। वर्तमान में किसान संगठन के सदस्य अस्पताल परिसर में ही धरना दे रहे हैं।