Tuesday, July 8, 2025
Google search engine
HomeBlogशादी की पार्टी देने से मना करने पर दबंगों ने युवक को...

शादी की पार्टी देने से मना करने पर दबंगों ने युवक को पीटा, मारपीट कर किया लहूलुहान, जेब में पड़ा मोबाइल और 35 हजार रुपए छीनकर ले जाने का भी आरोप

महोबा /उत्तर प्रदेश :महोबा में शादी की पार्टी देने से मना करने पर युवक के साथ दबंगों ने रास्ता रोक कर मारपीट कर दी। लाठी डंडों से मारपीट कर युवक को गंभीर घायल कर दिया। आरोप है कि उसकी जेब में पड़े 35 हजार रुपए, मोबाइल लेकर फरार हो गए। घायल को इलाज के लिए परिजनों द्वारा जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। जहां उसका उपचार किया जा रहा है। आपको बता दें कि पूरा मामला कबरई थाना क्षेत्र के गंज गांव का बताया जा रहा है। जहां रहने वाले चिरंगीलाल प्रजापति ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसके भतीजे गजराज पुत्र कृष्णा प्रजापति का विवाह आगामी 20 फरवरी को है और वह तीन माह बाद मजदूरी कर वापस गांव लौट रहा था। तभी रास्ते में गांव के ही कुछ युवकों रास्ता रोककर शादी की पार्टी देने की मांग की। जिस पर गजराज ने पार्टी देने से मना कर दिया और जल्दी घर जाने की बात कही। आरोप है कि इसी बात पर भड़के दबंग मारपीट पर उतारू हो गए उसे लाठी डंडों से बेरहमी से मारा पीटा गया। यही नहीं आरोप है कि उसकी जेब में पड़े 35 हजार रुपए भी छीन लिए गए। चाचा चिरंगीलाल का कहना है कि उक्त आरोपी पहले से किसी पुराने विवाद के चलते रंजिश भी मानते हैं और इसी वजह से मारपीट हुई है तो वहीं घायल के भाई गयाराम ने आरोप लगाया कि भाई से मारपीट कर उसकी जेब में पड़े रुपए और मोबाइल दबंग लेकर फरार हो गए। सूचना मिलने पर जब वह मौके पर पहुंचा तो भाई जमीन पर अचेत पड़ा पाया। इसके बाद उसे ऑटो से इलाज के लिए अस्पताल लेकर आया है। जहां इमरजेंसी वार्ड में उसका इलाज किया जा रहा है। अभी तक इस मामले की शिकायत थाने में नहीं की गई है। इस मामले को लेकर कबरई थाना प्रभारी ने बताया कि ऐसी कोई शिकायत उनके पास नहीं है, यदि कोई शिकायत आती है तो उस पर जांच कराकर आगे कार्रवाई करेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments