Saturday, July 5, 2025
Google search engine
HomeBlogकुंभ को फालतू बताने पर लालू यादव के बयान पर साध्वी निरंजन...

कुंभ को फालतू बताने पर लालू यादव के बयान पर साध्वी निरंजन का पलटवार,अखिलेश और राहुल पर बरसीं साध्वी निरंजन ज्योति; कहा-सनातन धर्म पर चोट पहुंचाने वालों को जनता देगी जवाब

महोबा /उत्तर प्रदेश : महोबा में अपने एक दिवसीय दौरे पर पहुंची पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं महामंडलेश्वर # साध्वी निरंजन ज्योति ने विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोला। लालू यादव द्वारा कुंभ फालतू के बयान पर पलटवार कर कहा कि लालू सनातन पर चोट पहुंचाने वाले है यही अयोध्या राम जन्मभूमि पर शौचालय बनाए जाने का बयान दिया था इनको जवाब जनता देगी। उन्होंने कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और आरजेडी के प्रमुख नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश यादव और राहुल गांधी पर “खिसयानी बिल्ली खंभा नोचे” वाली कहावत सटीक बैठती है। उन्होंने कहा कि कुंभ पर हुई मौतों पर अखिलेश पर पलटवार करते हुए कहा कि उनके बाप मुलायम सिंह यादव ने कार्यसेवकों पर गोलियां चलवाई थी क्या उन्होंने अपने बाप की करतूतों पर माफ़ी मांगी। साध्वी के इन बयानों से सियासी हलचल तेज हो गई है। उनके तीखे तेवरों ने विपक्षी दलों के नेताओं को कटघरे में खड़ा कर दिया है आपको बता दें कि महोबा के नगरपालिका सभागार में केन्द्र सरकार के बजट पर चर्चा करने पहुंची पूर्व केन्द्रीय मंत्री # साध्वी निरंजन ज्योति ने विपक्षी नेताओं पर जमकर निशाना साधा उन्होंने मिल्कीपुर विधानसभा सीट में सपा की हार का जिक्र करते हुए कहा कि क्या अयोध्या के सपा सांसद अपने वादे के अनुसार इस्तीफ़ा देंगे और क्या उन्होंने इस्तीफा दिया? अखिलेश यादव को चाहिए कि वह अपने सांसद से इस्तीफा दिलवाएं। इतना ही नहीं साध्वी निरंजन ज्योति # अखिलेश के बयानों पर जमकर हमलावर हो गई उन्होंने ने कहा कि “अखिलेश यादव के पिता ने कार्यसेवकों पर गोलियां चलवाई थीं। पहले वे अपने पिता की करतूतों के लिए माफी मांगें, फिर सवाल उठाएं पूर्व मंत्री ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए साध्वी ने कहा, राहुल गांधी की दादी इंदिरा गांधी ने गोरक्षा आंदोलन करने वाले संतों पर गोलियां चलवाई थीं। क्या उन्होंने इसके लिए माफी मांगी?। उन्होंने आगे कहा कि इंदिरा गांधी ने इमरजेंसी लगवाई और सिखों को जिंदा भट्टियों में जलाया। इसकी माफी आज तक नहीं मांगी।वहीं आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के कुंभ पर दिए बयान “कुंभ फालतू है” पर प्रतिक्रिया देते हुए साध्वी निरंजन ज्योति बोलीं, ये वही है जो लोग सनातन धर्म पर चोट पहुंचाने वाले हैं। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के दौरान ये लोग वहां शौचालय बनाने की बात कर रहे थे। उन्होंने लालू यादव को चेतावनी देते हुए कहा, “यह 144 साल वाला कुंभ है, इसका जवाब इनको जनता आपको देगी। पूर्व केन्द्रीय मंत्री साध्वी ने राहुल गांधी के कुंभ स्नान पर तंज कसते हुए कहा, कुंभ में राहुल गांधी, प्रियंका का स्नान करना अच्छी बात है, मगर इसे राजनीतिक स्नान न करें। # साध्वी के इन बयानों से सियासी हलचल तेज हो गई है। यही नहीं उन्होंने वक्फबोर्ड की तरह सनातन बोर्ड की मांग को लेकर भी अपनी सहमति जताई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments