Wednesday, July 2, 2025
Google search engine
HomeBlogमहोबा में OHE लाइन टूटने से झांसी-प्रयागराज रेल यातायात ठप, चार महाकुंभ...

महोबा में OHE लाइन टूटने से झांसी-प्रयागराज रेल यातायात ठप, चार महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें रुकीं, सैकड़ों यात्री हुए परेशान, पानी तक नहीं मिला, साढ़े चार घंटे बाद बहाल हुआ मार्ग

उत्तर प्रदेश /महोबा :महोबा के बेलाताल स्टेशन के पास ओवरहेड इलेक्ट्रिक (OHE) लाइन टूटने से झांसी-प्रयागराज रेल मार्ग पर यातायात बाधित हो गया। घटना रात करीब साढ़े 10 बजे की है। जिसके चलते झांसी से चलकर प्रयागराज जाने वाली चार महाकुंभ स्पेशल ट्रेन बीच रास्ते खड़ी करनी पड़ी है। जिससे यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बेलाताल के आउटर में ट्रेन के खड़े होने से यात्री पीने के पानी तक के लिए परेशान दिखे। प्रारंभिक जानकारी में टेक्निकल फॉल्ट से OHE लाइन का टूटना बताया जा रहा है। रेलवे कर्मियों ने कड़ी मशक्कत से साढ़े चार घंटे बाद तीन बजे लाइन को सही किया तब कहीं जाकर ट्रेन रवाना हो सकी। आपको बता दें कि बेलाताल स्टेशन से दो किलोमीटर पहले कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन MKM19 को रोकना पड़ा। सुरक्षा कारणों से इस रूट पर चलने वाली तीन अन्य कुंभ स्पेशल ट्रेनें भी रोक दी गईं। यात्रियों को पीने के पानी की समस्या का सामना करना पड़ा।जीआरपी पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। कुलपहाड़ तहसील के नायब तहसीलदार मुकुल कुमार ने बताया कि महोबा स्टेशन से पावर वैगन मंगवाकर मरम्मत शुरू की गई। प्रारंभिक जांच में OHE लाइन का टूटना टेक्निकल फॉल्ट की वजह से हुआ। झांसी मंडल रेल प्रबंधक के निर्देश पर तकनीकी टीम ने मरम्मत कार्य किया। रात तीन बजे लाइन बहाल हुई ट्रेन में यात्रियों की संख्या अधिक थी। झांसी के अजय सिंह, सुनीता, मानवेंद्र सिंह और प्रवेश प्रजापति ने बताया कि वे समय पर महाकुंभ पहुंचने की उम्मीद लगाए थे। महिलाएं और बच्चे विशेष रूप से परेशान रहे। हरपालपुर स्टेशन से आए इंजन द्वारा ट्रेन को प्लेटफॉर्म तक लाया गया। सभी यात्री सुरक्षित हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments