कानपुर/उत्तर प्रदेश :
नौबस्ता के मछरिया इलाके में जुम्मे की नमाज पढ़कर बाहर आए नमाजियों ने वक्फ संशोधन बिल के लहराए पोस्टर
“वक्फ अल्ला की समाप्ति है संरक्षक इसके मुसलमान” है लिखा काला पोस्टर लेकर दर्ज कराया विरोध
एक नमाजी ने वक्फ संशोधन कानून के विरोध में खुद के ऊपर डाला केरोसिन का तेल आग लगाने का किया प्रयास
मस्जिद के पास मौजूद पुलिस कर्मियों ने मौका रहते केरोसिन डालने वाले युवक को पकड़ा
वक्फ संशोधन कानून का विरोध करने वाले चार युवकों को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया
घटना को देखते हुए मछरिया जामा मस्जिद और आस पास के इलाकों में भारी पुलिस फोर्स और पीएसी बल तैनात
डीसीपी दक्षिण दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया मामले की जांच जारी माहौल बिगाड़ने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही
नौबस्ता थाना क्षेत्र के मछरिया स्थित जामा मस्जिद की घटना।