Monday, June 30, 2025
Google search engine
HomeBlogएक उम्मीद जनकल्याण समिति ने समाजसेवियों पत्रकारों वा संभ्रांत व्यक्तियों का किया...

एक उम्मीद जनकल्याण समिति ने समाजसेवियों पत्रकारों वा संभ्रांत व्यक्तियों का किया सम्मान।

औरैया / उत्तर प्रदेश:

औरैया शहर के तिलक महाविद्यालय इंदिरा हाल में एक उम्मीद जन कल्याण समिति के तत्वावधान में समाजसेवियों एवं पत्रकारो का सम्मान किया गया। कार्यक्रम संयोजक समाजसेवी अनुज कुमार ने कार्यक्रम का शुभारंभ समिति की राष्ट्रीय सचिव दीक्षा यादव व मुख्य अतिथि अनूप गुप्ता एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रवि कुमार ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण करते हुए किया। समारोह के दौरान स्कूल के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कियें। कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
एक उम्मीद के तत्वावधान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका औरैया अध्यक्ष अनूप गुप्ता ने कहा समाज में जो विकृतियां चल रही हैं। विकृतियों को समाज से समाप्त करने के लिए सामाजिक संस्थाएं ही कार्य कर सकती हैं। उसी कड़ी मैं एक उम्मीद जन कल्याण समिति ने जो बीड़ा समाज को नई दिशा देने के लिए बीड़ा उठाया है।
उससे समाज को नई दिशा मिलेगी। युवाओं को उन्नत के अवसर भी प्राप्त होंगे। युवा देश का भविष्य है, उनका उत्थान ही समाज का उत्थान है। केवल युवा नई सोच नई उम्मीद के साथ अच्छे कार्य करें, समाज का और स्वयं का उत्थान सुनिश्चित है।

इस दौरान कार्यक्रम की आयोजक अध्यक्षता कर रही दीक्षा यादव ने कहा इस संस्था द्वारा प्रदेश में कई कार्यक्रम समाज उत्थान के लिए किया जा चुके हैं। इसी कड़ी में औरैया जनपद में समाजसेवियों पत्रकारों का स्वागत सम्मान समारोह कर शुरुआत की गई है। यह संस्था पूरे जनपद में समाज में फैली हुई कुरीतियों को दूर करने के लिए कार्य करेगा। यह संस्था बच्चों की पढ़ाई लिखाई स्वास्थ्य पर्यावरण सामाजिक ज्ञान से संबंधित कई निराश्रित विधाओं की नवीनतम जानकारियां देकर समाज में नई दिशा देने का कार्य करेगी।
इस मौके पर प्रमुख रूप से समाजसेवियों पत्रकार एवं आशा बहूओं का शाल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया इस मौके पर बड़ी संख्या में महिलाएं युवक एवं संभ्रांत वरिष्ठ लोग मौजूद रहें। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार दिलीप गुप्ता ने किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments