.
उत्तर प्रदेश / गाजियाबाद में ‘कुंवारी बेगम’ के नाम से अपने वीडियो बनाने वाली एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। महिला पर यूट्यूब पर लाइवस्ट्रीम के दौरान बाल यौन शोषण के लिए उकसाने का आरोप है। महिला का नाम शिखा मैत्री है। उसका वीडियो सामने आने के बाद एक सामाजिक कार्यकर्ता ने कौशांबी थाने में उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने एक टीम गठित कर उसे गिरफ्तार किया है और मोबाइल फोन और लैपटॉप जब्त किया है। महिला यूट्यूबर लाइवस्ट्रीम के दौरान अपने एक फॉलोअर के प्रश्न का जवाब दे रही है, जिसमें उसने हस्तमैथुन करने के अलग-अलग तरीकों के बारे में पूछा था।
इस पर आरोपी यूट्यूबर नवजात शिशु को लेकर घृणित बात करती है। बताया जा रहा है कि महिला ने पहले भी ऐसे कई कार्यक्रम किए हैं।सामाजिक कार्यकर्त्ता दीपिका नारायण भारद्वाज ने सोशल मीडिया के माध्यम से इसकी शिकायत पुलिस से की थी। शिखा मैत्री शिकायत के बाद से फरार थीं।