Wednesday, July 9, 2025
Google search engine
HomeBlogकागजों में खुला खरीद केंद्र में लटकता ताला किसानों को चिढ़ा रहा...

कागजों में खुला खरीद केंद्र में लटकता ताला किसानों को चिढ़ा रहा मुंह, आक्रोशित बुंदेलखंड किसान यूनियन धरने पर बैठी

महोबा /उत्तर प्रदेश : महोबा में किसानों की मूंगफली उपज के लिए खोला गया खरीद केंद्र का आज तक ताला न खुलने से आक्रोशित बुंदेलखंड किसान यूनियन केंद्र के बाहर ही धरने पर बैठ गई। किसानों का आक्रोश इस बात को लेकर है कि सरकार किसान की आय दोगुनी करने के लिए एमएसपी के तहत मूंगफली खरीद के लिए केंद्र संचालित किए हैं मगर एक केंद्र में आज भी लटकता ताला किसानों की उम्मीद को मुंह चिढ़ाने का काम कर रहा है। किसानों ने सख्त चेतावनी दी कि यदि जल्द खरीद केंद्र का संचालन नहीं किया गया तो फिर सड़क पर उतरकर आंदोलन भी होगा। उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा किसानों की आय दुगनी करने की है जिसके लिए उनकी उपज का वाजिब मूल्य देने के लिए जनपद में खरीद केंद्र खोले गए हैं, लेकिन जैतपुर ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले अकौना में खोला गया खरीद केंद्र का 16 दिन बाद भी ताला नहीं खुला जिसको लेकर किसान संगठन आक्रोशित हो चले है। आपको बता दें कि अकौना गांव में बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति में खोला गया खरीद केंद्र का ताला आज तक नहीं खुला। नतीजन इस केंद्र से लाभ की उम्मीद लगाए तकरीबन 100 गांव के किसान अपनी उपज ही नहीं बेंच पा रहे। ऐसे में किसानों को मजबूरन व्यापारियों को औने-पौने दामों पर अपनी उपज को बेचने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है या फिर अन्य केंद्र में जाने के लिए समय के साथ-साथ धनहानि झेलनी पड़ रही है। इसी बात को लेकर आज बुंदेलखंड किसान यूनियन ने मोर्चा खोल दिया है। बुंदेलखंड किसान यूनियन के नेताओं ने इकट्ठा होकर केंद्र के बाहर ही धरना शुरू कर दिया। प्रशासन पर लापरवाही और शासन की मंशा के विपरीत हो रहे कार्य को लेकर किसानों ने जमकर नारेबाजी की और केंद्र के संचालन की मांग की। ताकि किसानों को अपनी उपज बेचने में आसानी हो सकें। किसानों के बंद पड़े खरीद केंद्र में धरने पर बैठ जाने की सूचना पर एसडीएम अनुराग सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। इस दौरान किसान बालाजी बताते हैं कि बड़े अफसोस की बात है कि जिस केंद्र में किसानों की आए दुगना करने के दावे हो रहे हैं वहां बारदाना तक मौजूद नहीं है और जब बारदाना नहीं होगा तो किसान की उपज कैसे खरीदी जाएगी। बिना बारदाने के ही केंद्र खोल दिया गया। कागजों पर संचालित केंद्र का लाभ किसान नहीं उठा पा रहे, यदि केंद्र समय से नहीं खुला तो फिर मजबूरन बुंदेलखंड किसान यूनियन सड़क पर उतरकर बड़ा प्रदर्शन करेगी इस मामले को लेकर एसडीएम ने जल्द केंद्र संचालन कर मूंगफली खरीद किए जाने का आश्वासन दिया तब कहीं जाकर किसान धरना समाप्त करने के लिए राजी हुए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments