महोबा /उत्तर प्रदेश :महोबा में खेत में सिंचाई करने के दौरान 65 वर्षीय किसान की ठंड लगने से मौत हो गई। वृद्ध किसान की अचानक हुई मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिजन अचेत अवस्था में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दरअसल आपको बता दें कि महोबा में अचानक लुढ़कते पारे के साथ ठंड का प्रकोप बढ़ने लगा है। जिससे न केवल जनजीवन अस्त व्यस्त है बल्कि ठंड सीधा प्रहार कर रही है। आज फिर ठंड की चपेट में आकर एक वृद्ध किसान की मौत हो गई। बताया जाता है कि कबरई विकासखंड के पचपहरा गांव में रहने वाला 65 वर्षीय किसान खेमराज खेत में सिंचाई करने गया हुआ था। 20 बीघा का काश्तकार किसान चना, गेहूं और मटर की फसल में सिंचाई कर रहा था। तभी अचानक खेत में ही अचेत होकर गिर पड़ा। पड़ोसी खेत ने काम कर रहे किसानों ने परिजनों को सूचना दी जिसके बाद सभी उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। किसान की मौत होने पर परिवार में मातम पसर गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम कराया है और पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी हुई है।