महोबा /उत्तर प्रदेश :महोबा में कक्षा 11 में पढ़ने वाली छात्रा ने शोहदे की हरकतों से तंग आकर अपनी जान दे दी। मौत से पहले सुसाइड नोट लिखकर उसने आरोपी शोहदे के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की है। छात्रा द्वारा सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या किए जाने के मामले से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है और पुलिस आरोपी शोहदे की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है।दरअसल आपको बता दें कि यह घटना जनपद के चरखारी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कनेरा गांव की है। जहां रहने वाले अरविंद सिंह परिहार की 18 वर्षीय पुत्री मुस्कान ने सल्फास प्वाइजन खाकर अपनी जान दे दी है। मृतिका के पिता अरविंद सिंह परिहार ने बताया कि उसकी पुत्री जीजीआईसी में कक्षा 11वीं की छात्रा थी, जिसे संदीप नामक एक युवक पिछले एक वर्ष से फोन कॉल और आते-जाते छात्रा से छेड़खानी कर परेशान कर रहा था। आरोप है कि अक्सर संदीप उसे फोन कर तंग करता और जबरन शादी के लिए दबाव बनाता था तो वहीं कॉलेज जाते-जाते समय उसका रास्ता रोककर उसके साथ छेड़खानी भी करता था, जिसकी शिकायत उसने अपने पिता और परिजनों से की जिस पर सभी ने युवक को कई बार समझाया लेकिन युवक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था। शोहदे कि हरकत छात्रा को नागवार गुजर रही थी यही नहीं पिछले कई दिनों से बार-बार फोन से शादी के लिए दबाव बना रहा था और न करने पर कहीं भी शादी न होने देने की धमकी देने लगा। जिससे आहत परेशान छात्रा ने मौत का रास्ता चुन लिया। उसने घर में ही सल्फास प्वाइजन का सेवन कर लिया जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। परिजन गंभीर अवस्था में इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। मगर रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया छात्रा मुस्कान की मौत होने से उसके परिवार में कोहराम मच गया है। मौत से पहले छात्रा द्वारा लिखा गया सुसाइड नोट की बरामद किया गया, जिसमें उसने लिखा है कि “मेरे मरने का जिम्मेदार संदीप है। जिसकी वजह से मैं मर रही हूं। यह बचना नहीं चाहिए।” छात्रा के आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्रवाई में छूट गई है। वहीं बरामद हुए सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस जांच करने में लगी हुई है। छात्रा की मौत से परिवार में मातम पसरा हुआ है।