Tuesday, July 8, 2025
Google search engine
HomeBlogपुराने विवाद के चलते युवक को मारी गोली, तीन हमलावरों ने वारदात...

पुराने विवाद के चलते युवक को मारी गोली, तीन हमलावरों ने वारदात को दिया अंजाम, घायल को हायर सेंटर किया गया रेफर

महोबा /उत्तर प्रदेश :महोबा में पुराने विवाद के चलते एक युवक पर जानलेवा हमला का मामला सामने आया है। जहां दिनदहाड़े तीन दबंगों ने गोली मार कर युवक को घायल कर दिया। जिसे गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। सूचना पर शहर कोतवाली पुलिस सहित सीओ सिटी भी मौके पर पहुंच गए।जहां एक नामजद सहित तीन अज्ञात हमलावरों की तलाश शुरू कर दी गई है। आपको बताते हैं कि शहर कोतवाली क्षेत्र के मझलवारा गांव निवासी 32 वर्षीय पवन रावत अपने मामा के यहां से वापस लौट रहा था, तभी रैपुरा मंडी के पास शौच क्रिया कर जैसे ही वह वापस लौटा तभी अचानक आरोप है कि पहले से घात लगाए नरेंद्र कुशवाहा नामक युवक अपने दो अन्य साथियों के साथ अचानक हमलावर हो गया। आरोप है कि पवन रावत को पकड़कर गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी। इससे पहले पवन कुछ समझ पाता अचानक तमंचे से फायर कर दिया। जिससे बचने के प्रयास में उसके उल्टे हाथ में गोली लग गई है। वारदात को अंजाम देखकर तीनों हमलावर मौके से फरार हो गए। कॉल कर घायल ने अपने मित्रों को गोली लगने की जानकारी दी जिसके बाद सभी उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जानलेवा हमले की सूचना पर सीओ सिटी दीपक दुबे सहित शहर कोतवाली पुलिस की मौके पर पहुंच गई। अस्पताल का प्राथमिक उपचार कराया गया है। जहां डॉक्टर बताते हैं कि हाथ में गोली लगने से घाव गंभीर है और फ्रैक्चर भी है। युवक की हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। घायल पवन रावत ने बताया कि आरोपी नरेंद्र कुशवाहा से उसका पुराना विवाद चल रहा है। इसी विवाद के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया।बहरहाल पुलिस ने घायल का बयान दर्ज कर उसे इलाज के लिए भेज दिया है। वहीं इस पूरे मामले को लेकर सीओ सिटी दीपक दुबे बताते हैं कि युवक को उसके पूर्व परिचित व्यक्ति पर गोली मारने का आरोप लगा है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। गोली लगने से हाथ में आंशिक चोट आई है। जिसका उपचार किया गया है और वह खतरे से बाहर है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments