महोबा /उत्तर प्रदेश :महोबा के चरखारी ब्लॉक के गांव गौरहारी में एक शादी के बाद आयोजित सत्यनारायण कथा में अफरा-तफरी मच गई। हवन के दौरान उठे धुएं से पीपल के पेड़ पर लगे छत्ते की मधुमक्खियां भड़क गईं। जिनके हमले से 6 लोग घायल हुए है।मधुमक्खियों ने वहां मौजूद लोगों पर हमला कर दिया। इस हमले में 6 लोग घायल हो गए। घायलों में धनप्रसाद, हरसहाय, हरप्रसाद, नर्वदा और दगपाल शामिल हैं। एक घायल की स्थिति गंभीर बताई गई है। ग्राम प्रधान खलक सिंह ने अपनी गाड़ी से कुछ घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस की 112 नंबर की गाड़ी और परमानंद तिवारी की गाड़ी से भी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरखारी ले जाया गया। डॉक्टरों के अनुसार सभी घायलों की स्थिति अब खतरे से बाहर है। घटना रामप्रकाश के घर में हुई, जहां शादी के बाद सत्यनारायण कथा का आयोजन किया गया था। कथा के बाद हवन और आरती के दौरान धुआं उठा, जिससे मधुमक्खियां भड़क गईं। लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई और तुरंत एंबुलेंस को सूचना दी गई