कानपुर /उत्तर प्रदेश :
बिल्हौर थाना क्षेत्र मे दबंगो के हौसले बुलंद
अमर उजाला अख़बार के बिल्हौर विज्ञापन प्रतिनिधि के बेटे पर दबंगो ने जमकर बरपाया कहर
लाठी डंडो लोहे की रॉड से किया जानलेवा हमला।
पीड़ित ने बताया कि वह घर के पास स्थित दरगाह पर रहा था जा
पीड़ित परिजनों का आरोप उक्त आरोपी दबंग आये दिन धार्मिक स्थान के पास बैठ करते है नशे बाजी व जायरीनो के साथ छेड़छाड़ विरोध करने पर कर देते है मारपीट व जानलेवा हमला
चर्चा है कि ये दबंग करते हैं नशे का कारोबार आरोप ये भी कि नशीली वस्तुओं की बिक्री भी करते है
चौंकाने वाली बात ये कि वीडियो में बर्बरता देखने के बाद भी क्यों खामोश है बिल्हौर पुलिस गंभीर रूप से घायल युवक का क्यों नहीं कराया मेडिकल
पुलिस के ढीले रवैये से युवक की जान को खतरा…..मकनपुर जैसी घटना से बिल्हौर पुलिस को लेना होगा सबक
पीड़ित परिजनों का आरोप पुलिस को शिकायती पत्र देने के बावजूद नही हुई कोई कार्यवाही।
पुलिस की लचर कार्यवाही से आरोपियों को मिल रहा है बल पीड़ितों ने बताया कि रोज धमकाते हैं।
यदि जानकारों की माने तो उक्त आरोपी दबंग पहले भी कई लोगो के साथ कर चुके है मारपीट व हमला।
पुलिस व कई सफ़ेद पोश नेताओं के संरक्षण के चलते कार्यवाही से बच जाते है आरोपी दबंग।
पीड़ित का कहना की नहीं हुई कार्यवाही तो जायेंगे पुलिस कमिश्नर के सामने पेश करेंगे बर्बरता के सबूत।