Saturday, July 5, 2025
Google search engine
HomeBlogबाबा साहब को लेकर संसद में दिए गए बयान के बाद गृहमंत्री...

बाबा साहब को लेकर संसद में दिए गए बयान के बाद गृहमंत्री के विरोध में बीएसपी का प्रदर्शन, जातिवादी मानसिकता का आरोप लगाकर कार्यवाही की मांग़

महोबा /उत्तर प्रदेश :महोबा में आज बहुजन समाज पार्टी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के विरोध में प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट में जमकर नारेबाजी की। बीएसपी ने संसद में गृहमंत्री द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी को अमर्यादित और उपहासपूर्ण कहते हुए जातिवादी मानसिकता का आरोप लगाया है। इस मामले में राष्ट्रपति को संबोध ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंपते हुए उक्त मामले में संवैधानिक मूल्यों की रक्षा करते हुए कार्यवाही की मांग की गई है।दरअसल आपको बता दें कि बीते दिनों संसद में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी पर विपक्ष सत्ता पक्ष पर सीधा हमलावर हो गया है। एक के बाद एक प्रदर्शन और ज्ञापन का सिलसिला चल रहा है। इसी के तहत आज राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर बहुजन समाज पार्टी ने भी कलेक्ट्रेट में पहुंचकर प्रदर्शन किया। पार्टी के जिला अध्यक्ष अर्जुन सिंह अहिरवार के नेतृत्व में बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया है।कलेक्ट्रेट पहुंचे सैकड़ों बीएसपी कार्यकर्ताओं ने अमित शाह से इस्तीफे और माफी की मांग को लेकर नारेबाजी की। हाथों में पार्टी के नीले झंडे और बाबा साहब की फोटो लेकर सड़क पर उतरे बीएसपी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। कलेक्ट्रेट में पैदल मार्च निकालते हुए सभी कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए। नारे लिखे तख्तियां लिए बीएसपी कार्यकर्ता महापुरुषों के सम्मान में बहनजी मैदान में,, बाबा साहब के सम्मान में बीएसपी मैदान में जैसे नारे भी लगाए गए। जहां बीजेपी को घेरते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा गया और इस दौरान कहा गया कि संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा अपने वक्तव्य में भारतीय संविधान के मूल निर्माता और करोड़ों एससी, एसटी आदि बहुजनों के मसीहा पर अमर्यादित और उपवासपूर्ण शब्दों का प्रयोग किया गया जो न केवल अशोभनीय है बल्कि बाबा साहब के पति गहरी असंवेदनशीलता व जातिवादी मानसिकता को भी प्रदर्शित करता है। केंद्रीय मंत्री की टिप्पणी से बहुजन समाज के सम्मान व स्वाभिमान को भी काफी ठेस पहुंची है और जिसके चलते लगातार रोष और आक्रोश बढ़ता जा रहा है।ऐसे में राष्ट्रपति से इस मामले में गंभीरता दिखाते हुए संविधानिक मूल्यों की रक्षा हेतु कार्यवाही की मांग की गई। विरोध प्रदर्शन बहुजन समाज पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments