Tuesday, July 8, 2025
Google search engine
HomeBlogपुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया गैंगस्टर अपराधी, बदमाश के पैर में गोली...

पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया गैंगस्टर अपराधी, बदमाश के पैर में गोली मारकर पुलिस ने दबोचा, शहर में चोरी की वारदातों को दें रहा था अंजाम

महोबा /उत्तर प्रदेश: महोबा में पुलिस ने एनकाउंटर कर एक शातिर बदमाश को दबोचा है। पकड़े गए बदमाश का गैंगस्टर सहित पुराना आपराधिक इतिहास है जो शहर में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली मार कर उसे पकड़ लिया। बदमाश के पकड़े जाने से शहर में हुई चोरी की दो वारदातों का भी खुलासा हुआ है जिसके पास से अवैध तमंचा कारतूस सहित नगदी और बाइक बरामद कर ली गई घायल बदमाश को उपचार हेतु जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया।दरअसल आपको बता दें कि शहर में एक के बाद एक हो रही चोरी की वारदातों को लेकर महोबा पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने कोतवाली पुलिस को चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले बदमाशों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। जिस पर शहर कोतवाल अर्जुन सिंह ने अपने मुखबिरों को लगाया हुआ था। जिसमें आज पुलिस को कामयाबी मिल गई है। बताया जाता है कि शहर में हुई हुई चोरी की वारदातों के खुलासे को लेकर लगी पुलिस टीम को सूचना मिली कि करिया पठवा के पास बिलवई पुलिया में सशस्त्र एक व्यक्ति अपराधिक घटना को अंजाम देने की नीयत से खड़ा है यदि पुलिस समय से पहुंचे तो उसे पकड़ा जा सकता है। मुखबिर खास की सूचना पर शहर कोतवाल अर्जुन सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और जैसे ही पुलिस बजरिया की तरफ जाने वाली सड़क पर पहुंची बदमाश ने पुलिस को देखते ही जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर आत्मरक्षा के लिए फायर किया है। बदमाश और पुलिस की मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लग जाने से वह घायल हो गया और पुलिस ने उसे पकड़ लिया है। पकड़ा गए बदमाश शहर के ही फतेहपुर बजरिया इलाके में रहने वाला गैंगस्टर राजू अहिरवार पुत्र कंधी अहिरवार है। जिसका पुराना आपराधिक इतिहास है। गैंगस्टर सहित चोरी, गांजा, शस्त्र अधिनियम, जुआ अधिनियम सहित कई आपराधिक मुकदमे दर्ज बताई जा रहे हैं। पुलिस ने बदमाश के पास से 315 बोर का एक तमंचा, तीन जिंदा कारतूस सहित एक खोखा कारतूस बरामद किया साथ ही चोरी के 13 हजार रुपए और एक बाइक भी पुलिस ने बरामद कर ली है। घायल बदमाश को इलाज के लिए पुलिस ने जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया जहां उसका उपचार किया जा रहा है। इस मामले को लेकर एएसपी वंदना सिंह बताती है कि उक्त बदमाश के पकड़े जाने से शहर में हुई चोरी की दो वारदातों जिसमें दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 610/24 और 640/24 का खुलासा भी हो गया है। बदमाश के पास से चोरी की नगदी, बाइक बरामद कर ली गई। पकड़े गए बदमाश का पुराना बड़ा आपराधिक इतिहास है। जिस पर अब वैधानिक कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments