महोबा /उत्तर प्रदेश :महोबा जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खेलों इंडिया कार्यक्रम के तहत अंतरप्रांतीय कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश के निवाड़ी और उत्तर प्रदेश के बांदा की टीमों के बीच जोरदार टक्कर हुई। फाइनल मुकाबले में निवाड़ी की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एकतरफा जीत दर्ज की। निवाड़ी की टीम ने अपनी कुशल रणनीति और शानदार खेल कौशल से बांदा की टीम को मात दे दी। मैच के बाद विजेता टीम के खिलाड़ी खुशी से झूम उठे और दर्शकों ने भी तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया। टूर्नामेंट में बतौर मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य जितेंद्र सिंह सेंगर भी मौजूद रहे। ग्रामीण क्षेत्र में खेलों के प्रति युवाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से चरखारी विकास खंड के सूपा गांव में अन्तर प्रांतीय कबड्डी टूर्नामेट का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एमएलसी जीतेंद्र सिंह सेंगर उपस्थित रहे । तीन दिनों से चल रहे कबड्डी टूर्नामेंट में क़रीब 16 टीमों ने भाग लिया जिसमें फाइनल मुकाबला मध्य प्रदेश के निवाड़ी और उत्तर प्रदेश के बांदा जिले की टीम के बीच खेला गया जिसमें निवाड़ी जिले के खिलाड़ियों ने 24–4 से ये मुकाबला एक तरफा अपनी ओर कर लिया। बांदा जिले के खिलाड़ी एक-एक प्वाइंट के लिए कड़ी मशक्कत करते नज़र आए। इससे पहले लीग मैच में बांदा ने निवाड़ी को हराया था लेकिन जो खेल फाइनल में मध्यप्रदेश की टीम ने दिखाया उसे देखकर ग्रामीणों ने तालियों से निवाड़ी की विजयी टीम का स्वागत किया। विजेता और उपविजेता टीम को एमएलसी जीतेंद्र सिंह सेंगर ने ट्राफी देकर सम्मानित किया। खिलाड़ियों और ग्रामीणों की भारी भीड़ को संबोधित करते हुए एमएलसी जितेंद्र सिंह सिंगर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा युवाओं को खेल के प्रति जागरूक करने के लिए खेलो इंडिया कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिससे युवा खेल के मैदान में अपनी प्रतिभा का दाम दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया के माध्यम से अलग-अलग खेलों की विधाओं में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है ताकि वह खेलों के माध्यम से भी भारत का नाम रोशन कर सके। ग्रामीण क्षेत्र में यह आयोजन न केवल खिलाड़ियों की प्रतिभा को बढ़ावा देने का एक मंच साबित हो रहा है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्र में खेलों के प्रति जागरूकता और रुचि बढ़ाने में भी सफल रहा। उन्होंने खेलों इंडिया कार्यक्रम के तहत इस तरह के आयोजन को खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने का बेहतरीन माध्यम बताया।
#mahoba