Tuesday, July 8, 2025
Google search engine
HomeBlogGGIC की शिक्षिका द्वारा आत्महत्या मामले में मिला सुसाइड नोट, पूर्व प्रिंसिपल...

GGIC की शिक्षिका द्वारा आत्महत्या मामले में मिला सुसाइड नोट, पूर्व प्रिंसिपल और दो अध्यापिकाओं की प्रताड़ना से तंग आकर दें दी जान..

महोबा/उत्तर प्रदेश : महोबा शहर के जीजीआईसी की अध्यापिका के आत्महत्या करने के मामले में पुलिस को मृतिका के घर से सुसाइड नोट बरामद हुआ है। जिसमें मौत से पहले शिक्षिका ने तत्कालीन प्रिंसिपल और दो अध्यापिकाओं पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है जिससे तंग आकर उसने आत्महत्या की है। सुसाइड नोट बरामद होने के बाद पुलिस हर पहलू से आगे जांच करने की बात कह रही है। जबकि शिक्षिका की मौत से उसके परिवार में मातम पसरा हुआ और परिवार ने मरने के लिए बाध्य करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की हैआपको बता दें कि बीते रोज मिल्कीपुर मोहल्ले में रहने वाली जीजीआईसी कॉलेज की एक अध्यापिका ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली थी। जिसमें मृतिका के भाई ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में दो प्रिंसिपल के चल रहे विवाद में प्रताड़ना के चलते आत्महत्या करने का आरोप लगाया गया था। अब मृतिका के घर से पुलिस ने एक सुसाइड नोट बरामद किया है जिसमें मृतिका ने कॉलेज की तत्कालीन प्रधानाचार्य और दो अध्यापिकाओं पर प्रताड़ना करने का आरोप लगाया जिसके कारण उसने अपनी जान दें दी। शहर के मिल्कीपुरा मोहल्ले में रहने वाले नाज़नीन बीते कई वर्षों से राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में छात्राओं को शिक्षण कार्य के रूप में अपनी सेवाएं दे रही थी। करीब 1 वर्ष से कॉलेज में तत्कालीन प्रिंसिपल आशी सिंह और मौजूदा प्रिंसिपल सरगम खरे के बीच उत्पन्न हुए विवाद को लेकर वह खासी परेशान चल रही थी। अभी करीब एक माह पहले हाईकोर्ट के आदेश पर जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा सरगम खरे को दोबारा जीजीआईसी कॉलेज का चार्ज दे दिया गया था। नाजनीन के पास मिड डे मील का भी चार्ज था जिसके बाद मिड डे मील के रजिस्टर को ऑफिस में जमा करने के लिए कहा गया था । मगर यह रजिस्टर शिक्षिका नाजनीन के पास होने के चलते अचानक गायब हो गए थे । रजिस्टर गायब होने के बाद आशी सिंह ,सन्तोष सिंह,रेखा तिवारी द्वारा परेशान किया जा रहा है। मृतक शिक्षिका नाजनीन ने अपने सोसाइट नोट में लिखा कि तत्कालीन प्रिंसिपल आशी सिंह, अध्यापिका संतोष सिंह तथा रेखा त्रिपाठी मुझे परेशान कर रही थीं। एमडीएम के कार्य में बाधा उत्पन्न करने के साथ-साथ उस तरफ जाने से भी रोकती थी। वर्तमान प्रिंसिपल सरगम खरे के नाम लिखे इस सुसाइड नोट में विद्यालय की तत्कालीन प्रधानाचार्य आशी सिंह और दो अध्यापिकाओं संतोष सिंह, रेखा त्रिपाठी पर जबरन प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया है। मृतिका के भाई जाहिद ने सुसाइड नोट के आधार पर एक तहरीर लिखकर शहर कोतवाली में दी है जिसमें उसने तीनों नामजद आरोपियों पर आत्महत्या के लिए बाध्य करने का आरोप लगाकर कानूनी कार्रवाई की मांग की। बहरहाल शहर कोतवाली पुलिस ने मृतिका के घर से सुसाइड नोट बरामद कर जांच की गति को बढ़ा दिया है और सुसाइड नोट के आधार पर आगे कार्रवाई की बात कही जा रही है। पुलिस परिजनों की शिकायत और सोसाइट नोट की बरामदगी को लेकर मामले से जुड़े तमाम तस्तावेज खंगालने में भी जुट गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments