महोबा/उत्तर प्रदेश :महोबा में तीन माह पूर्व प्रेम प्रसंग के चलते घर से भागे प्रेमी-प्रेमिका शादी के आश्वासन पर वापस लौटे जहां जहरीला पदार्थ के सेवन के कारण प्रेमी की हालत बिगड़ गई। प्रेमिका के पिता पर खाने में जहर मिलाकर खिलाने का आरोप परिजन लगा रहे है। थाने पहुंचे प्रेमी की बिगड़ती हालत देख पुलिस इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची जहां हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया है।दरअसल आपको बता दें कि मामला श्रीनगर थाना क्षेत्र के कुल्लाई पहाड़ियां इलाके का है।जहां तीन महा पूर्व घर से भागे प्रेमी- प्रेमिका वापस अपने घर लौटे थे। प्रेमिका के पिता ने दोनों के विवाह का आश्वासन दिया था। जिस पर दोनों वापस आ आए थे। जहां प्रेमिका का पिता दोनो को अपने घर ले गया था। आपको बता दें कि पवा गांव में रहने वाले गयादीन के बेटे आशाराम को इसी थाना क्षेत्र के कुल्लाई पहाड़ियां में रहने वाली नाबालिग किशोरी से प्रेम हो गया था। प्रेम जब परवान चढ़ा तो समाजिक, पारिवारिक परम्पराओ को दर किनार करते हुए प्रेमी युगल गांव से तीन माह पूर्व रात के अंधेरे में गायब होकर दिल्ली में रहने लगे। परिजनों द्वारा किशोरी की गुमशुदगी दर्ज कराई गई। मगर पुलिस के हाथ प्रेमी जोड़े को तलाशने में नाकामयाब बने रहे। तीन माह बाद दोनों जब वापस लौटे तो परिजन बताते है कि प्रेमिका के पिता द्वारा दोनों की शादी कराने का वादा कर दोनों को अपने घर ले गया। दोनो को विश्वास में लेकर घर पर ही खाना खिलाकर सुला दिया गया। सुबह उठकर फिर प्रेमी प्रेमिका ने भोजन किया और अपने बयान देने के लिए परिजनों के साथ थाना श्रीनगर पहुंचे जहां अचानक प्रेमी आशाराम अचेत होकर गिर पड़ा। ये देख पुलिस के भी हाथ पैर फूल गए। पुलिस आनन फानन में इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची जहां डॉक्टरों ने उसका उपचार किया है मगर हालत गंभीर होने के चलते उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। इस मामले में प्रेमी के भाई सुनील ने बताया कि प्रेमिका का पिता बहलाकर घर के गया तब जहां उसे खाने में कुछ जहरीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया है जिससे उसकी हालत बिगड़ गई।जबकि प्रेमिका के पिता का कहना है कि पुलिस थाना पहुंचने के पहले आशाराम ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या करने की कोशिश की है। जिसकी हालत थाने में पहुंचते ही बिगड़ गई और उसे अस्पताल में लाया गया है।जिला अस्पताल में इलाज कर रहे आकस्मिक चिकित्सक डॉक्टर नरेंद्र राजपूत बताते है कि युवक का प्राथमिक उपचार कर दिया गया है जिसकी हालत गंभीर होने के कारण उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल से हायर सेंटर झांसी के लिए रेफर कर दिया गया है।वहीं इस पूरे मामले को लेकर सीओ सिटी दीपक दुबे बताते है एक लड़का और लड़की के गुमशुदगी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी जिनके कल शाम घर वापस आने की सूचना मिली थी जिन्हें वास्ते बयान को लेकर थाने में बुलाया गया था मगर उसने आने से पहले जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। जिसे तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है