महोबा/उत्तर प्रदेश :महोबा जिला पंचायत सभागार में आज अध्यक्ष जेपी अनुरागी की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 61 करोड़ 63 लाख 76,600 रुपये का मूल बजट सर्वसम्मति से पारित किया गया। बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 के पुनरीक्षित बजट की समीक्षा की गई और आगामी वर्ष की वार्षिक कार्य योजना को मंजूरी दी गई। जिला स्तरीय अधिकारियों और सदस्यों की उपस्थिति में विभिन्न विभागों की चल रही योजनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई। जिला पंचायत की आय बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे।अध्यक्ष जेपी अनुरागी ने बताया कि वर्तमान में पेट्रोल पंप, नए व्यापारिक प्रतिष्ठान और निर्माण कार्यों के मानचित्र पास होने से प्राप्त शुल्क से आय होती है। पूर्व में पारित लाइसेंस शुल्क का प्रस्ताव मंडलायुक्त के पास विचाराधीन है, जिसकी स्वीकृति मिलने पर पंचायत की आय में वृद्धि होगी। जिला पंचायत के पंचम वित्त,15वां वित और जो निजी स्त्रोत आदि हैं उनके द्वारा ज्यादा से ज्यादा जिला पंचायत की आय बढ़ाकर जिले में विकास कार्य करने का लक्ष्य सभी सदस्यों ने सर्व सहमति से प्रस्ताव पारित करके रखा है। इस बार स्वीकृत बजट के सापेक्ष इस वर्ष कार्य से जिले के विकास में परिवर्तन दिखने का दावा भी जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया है। सदस्यों ने जिले के समग्र विकास के लिए विभिन्न प्रस्ताव रखे। स्वीकृत बजट का उपयोग क्षेत्र के विकास कार्यों में किया जाएगा। बैठक में यह सुनिश्चित किया गया कि बजट का प्रत्येक रुपया जिले के विकास में सार्थक रूप से खर्च हो।