प्रयागराज /उत्तर प्रदेश : प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ की घटना के बाद महोबा जिला प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। एक तरफ जहां एसपी पलाश बंसल ने जनपद के सभी बॉर्डर पर बैरिकेटिंग के निर्देश देकर महाकुंभ जाने वाले वाहनों को अगले दो दिन तक रोक लगाकार वाहनों की निकासी बंद कर दी है। यही नहीं महोबा जनपद से प्रयागराज महाकुंभ मेला स्पेशल चलाई जा रही महोबा डिपो की 60 रोडवेज बसों को यथास्थान रुकने के निर्देश देकर स्थगित कर दिया गया। जगह-जगह बॉर्डर पर पुलिस बल तैनात कर महाकुंभ जाने वाले वाहनों को रोककर ना जाने की अपील की जा रही है साथ ही उन्हें बॉर्डर पर ही रुकने की व्यवस्था आदि का इंतजाम प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। बॉर्डर और हाईवे पर पुलिस की कड़ी निगरानी बिठा दी गई है।
आपको बता दें कि प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ की दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद महोबा जिला प्रशासन शासन के निर्देश पर अलर्ट हो गया है। महोबा जनपद से लगे मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों से बसों और अपने प्राइवेट वाहनों से महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं को रोका गया है। जनपद के कैमाहा बॉर्डर, कुम्हरौड़ा बॉर्डर, महोबकंठ बॉर्डर, पनवाड़ी बोर्डर, खन्ना बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे सहित सभी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग लगाकर निगरानी बरती जा रही है। महाकुंभ में भगदड़ में हुई मौतों के बाद एसपी पलाश बंसल देर रात 3:00 बजे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पहुंचे जहां प्रयागराज जा रहे हैं सभी वाहनों को रोकने के निर्देश दिए गए। यही नहीं एसपी ने सभी बॉर्डर पर खुद पहुंचकर निगरानी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। और सख्त निर्देश दिए कि अगले दो दिन तक प्रयागराज जाने वाले वाहनों को जाने की अनुमति न दी जाए। जगह-जगह श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए व्यवस्थाएं और उनके खाने-पीने के इंतजाम किए गए हैं। यहीं नहीं महोबा पुलिस ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि मौनी अमावस्या के मद्देनजर अगले दो दिन तक जनपद महोबा चित्रकूट के रास्ते जनपद प्रयागराज की ओर प्रस्थान ना करें। 2 दिन बाद ट्रैफिक को बहाल कर प्रस्थान की अनुमति दी गई है। यही नहीं किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न देने और पुलिस प्रशासन के निर्देशों के पालन करने की अपील की गई। सुरक्षा और यातायात प्रबंधन पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। शासन के निर्देश पर मध्य प्रदेश और आसपास के जनपदों से महोबा होकर जा रहे श्रद्धालुओं के वाहनों को रोककर एसपी पलाश बंसल खुद व्यक्तिगत रूप से बातचीत कर स्थिति से अवगत करा रहे हैं। 1000 किलोमीटर चलकर अपने परिवार के साथ जा रहे श्रद्धालु विशाल ने बताया की वह किस बस पर सवार होकर महाकुंभ जा रहे हैं उसे कैमाहा बॉर्डर पर रोक दिया गया है। आज उन्हें महाकुंभ पहुंचना था लेकिन अब यह मुमकिन नहीं है। वही मध्य प्रदेश के गुना निवासी मोनू ओझा ने बताया की 650 किमी आने के बाद उन्हें रोका गया है और उनके खाने-पीने का इंतजाम पुलिस ने किया है।विदिशा की रहने वाली रामवती और अशोकनगर का रहने वाला मतीलाल भी महाकुंभ स्नान करने जा रहे थे मगर वहां घटित घटना के बाद सभी को पुलिस ने दो दिन के लिए जाने से रोक दिया है।वहीं दूसरी तरफ महोबा जनपद से प्रयागराज महाकुंभ मेला के लिए चल रही महोबा डिपो की 60 बसों को यथास्थान रोकने के निर्देश देकर स्थगित कर दिया गया। अग्रिम आदेशों तक बसों को प्रयागराज नहीं भेजा जा रहा है।