Wednesday, July 2, 2025
Google search engine
HomeBlogमछली शिकार में सहकारी समिति के सचिव पर गंभीर आरोप, बिलखी के...

मछली शिकार में सहकारी समिति के सचिव पर गंभीर आरोप, बिलखी के सदस्यों का दावा- बाहरी लोगों से कराया जा रहा अवैध शिकार, समिति के सदस्यों को समिति का नहीं मिल रहा लाभ

महोबा/उत्तर प्रदेश :महोबा की मत्स्य जीवी सहकारी समिति बिलखी के सदस्यों ने सचिव महेश प्रसाद के खिलाफ एसडीएम को शिकायत पत्र सौंपा है। सदस्यों का आरोप है कि सचिव नियमों के विपरीत बाहरी लोगों से मछली का शिकार करवा रहे हैं और समिति की पूरी आमदनी का दुरुपयोग कर रहे हैं। जिससे नाराज समिति के सदस्यों ने तहसील में प्रदर्शन कर अपनी आप बीती एसडीएम से बताई है। तहसील में शिकायत लेकर पहुंचे मत्स्य जीवी सहकारी समिति बिलखी के सदस्यों ने बताया कि समिति के नियमानुसार, पट्टे के तालाबों में मछली का शिकार समिति के सदस्यों से ही कराया जाना चाहिए और उन्हें मजदूरी दी जानी चाहिए, जिससे वे अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकें, लेकिन सचिव इन नियमों की अवहेलना कर बाहरी शिकारियों से काम करवा रहे हैं। आरोप है कि वे केवल लगान जमा कर बाकी सारी आमदनी खुद रख लेते हैं और इस पैसे से अपने लिए खेती की जमीन और प्लॉट खरीद रहे हैंमामले में समिति की अध्यक्ष आशा ने 23 जनवरी को सचिव को समिति की सामान्य निकाय की बैठक के लिए रजिस्ट्री डाक से पत्र भेजा था, लेकिन सचिव ने पत्र लेने से इनकार कर दिया। इसी तरह समिति सदस्य कल्लू द्वारा भेजी गई जनसूचना संबंधी रजिस्ट्री भी वापस आ गई। सदस्यों का कहना है कि सचिव की कार्यशैली से स्पष्ट है कि वह जानबूझकर उनके अधिकारों का हनन कर रहे हैं। सदस्यों ने सचिव द्वारा अन्य तालाबों में किए जा रहे कथित अवैध कार्यों की भी जांच की मांग की है। वर्तमान में समिति के सदस्य आजीविका के लिए दूसरों के यहां मजदूरी करने को मजबूर हैं, जबकि समिति से उन्हें कोई लाभ नहीं मिल रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments