Tuesday, July 8, 2025
Google search engine
HomeBlog13 फरवरी को मनाए जाने वाले शब-ए-बरात त्योहार को लेकर मुस्लिम समुदाय...

13 फरवरी को मनाए जाने वाले शब-ए-बरात त्योहार को लेकर मुस्लिम समुदाय ने नगर पालिका से महत्वपूर्ण मांगें की

फतेहपुर /उत्तर प्रदेश :

फतेहपुर में आगामी 13 फरवरी को मनाए जाने वाले शब-ए-बरात त्योहार को लेकर मुस्लिम समुदाय ने नगर पालिका से महत्वपूर्ण मांगें की हैं। ताजिया व आलम इंतेजामिया कमेटी के प्रतिनिधियों ने नगर पालिका अध्यक्ष राज कुमार मौर्य को पांच सूत्रीय मांग पत्र सौंपा।

कमेटी के जनरल सेक्रेटरी वारिस उद्दीन और सदर अध्यक्ष चौधरी मोईन उद्दीन राइन ने बताया कि शब-ए-बरात पर मुस्लिम समुदाय के लोग अपने पूर्वजों की कब्रों पर फातिहा पढ़ने और मोमबत्तियां जलाने के लिए कब्रिस्तान जाते हैं। इस अवसर पर उन्होंने सभी कब्रिस्तानों और मस्जिदों के आसपास साफ-सफाई और चूने का छिड़काव कराने की मांग की है। प्रमुख मांगों में रात भर चलने वाली धार्मिक गतिविधियों के लिए पर्याप्त बिजली व्यवस्था, कब्रिस्तान के आसपास जलभराव की समस्या का समाधान, टूटी नालियों और पुलियों की मरम्मत, तथा त्योहार के दौरान आवारा पशुओं को नियंत्रित करने की व्यवस्था शामिल हैं।

कमेटी के पदाधिकारियों का कहना है कि इन व्यवस्थाओं से सामुदायिक सौहार्द बना रहेगा और किसी प्रकार के विवाद की स्थिति नहीं बनेगी। नगर पालिका अध्यक्ष को यह मांग पत्र पहले भी दिया जा चुका है और समुदाय को आश्वासन मिला है कि उनकी मांगों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments