महोबा : महोबा में एक पिता द्वारा की गई शर्मनाक करतूत ने पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया है। महोबकंठ थाना क्षेत्र में 18 वर्षीय युवती के साथ उसके ही पिता ने कई दिनों तक दुष्कर्म किया। आरोपी ने अपनी पत्नी को भी घर में बंधक बनाकर रखा और विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की।घटना का खुलासा तब हुआ जब पीड़िता के मामा को मध्यप्रदेश के जनपद महोबा के थाना हरपालपुर क्षेत्र में इस घटना की जानकारी मिली। मदद के लिए जब मामा अन्य परिजनों के साथ मौके पर पहुंचे, तो आरोपी पिता ने उन पर हमला कर दिया। आरोपी ने न केवल उनकी बाइक को लाठी-डंडों से तोड़ा, बल्कि सभी के साथ मारपीट भी की।पीड़िता बताती है कि उसके अपने पिता ने उसके साथ हैवानियत की है। एक बार उसे रस्सियों से बांधकर दुष्कर्म किया इसके बाद दोबारा रेप की वारदात को अंजाम दें डाला। पिता की नापाक हरकतों से परेशानी पीड़िता के साथ तीसरी बार भी दुष्कर्म की कोशिश की गई तो उसने अपनी मां से आपबीती बताई तब कहीं जाकर मामला पीड़िता के मामा तक पहुंचा और पिता के रिश्ते को कलंकित करने वाला हैवान गिरफ्तार हो गयाएएसपी वंदना सिंह के अनुसार, पीड़िता के मामा की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 64 (2) (f), 115(2), 352, 351(2), 324(4) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने पीड़िता और उसकी मां की सुरक्षा का आश्वासन दिया है। साथ ही युवती का मेडिकल परीक्षण कराकर मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है।