महोबा /उत्तर प्रदेश :महोबा जनपद के कुलपहाड़ में हेयर डाई के सेवन से गर्भवती महिला की हालत बिगड़ गई, जिसे परिजनों द्वारा इलाज के लिए जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। महिला ने पति और सास ससुर पर मारपीट कर जबरन डाई खिलाने का गंभीर आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि पति द्वारा की जा रही रुपए की मांग पूरी न करने और जमीन नाम न कराए जाने पर उसे प्रताड़ित किया जा रहा है और अब उसे हेयर डाई खिलाकर जान से मारने की कोशिश की गई है।आपको बता दें कि पूरा मामला जनपद के कुलपहाड़ कोतवाली कस्बे का है। जहां मोहल्ला गोविंद नगर निवासी 25 वर्षीय गर्भवती नेहा को उसकी मां और पिता ने जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया है। अस्पताल में भर्ती पीड़िता नेहा बताती है कि 3 वर्ष पूर्व उसका विवाह मोहल्ले में ही रहने वाले संजय के साथ हुआ था। विवाह के बाद से ही उसे प्रताड़ित किया जा रहा है। पिता से रुपए लाने और जमीन नाम कराए जाने की मांग पति द्वारा की गई जिसे पूरा न कर पाने पर उसके साथ बेरहमी से मारपीट हुई और फिर उसे पति संजय ससुर राजू सास अनीता ने हेयर डाई खिला दी है। जिसकी सूचना उसने अपनी मां और पिता को दी जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुलपहाड़ लेकर पहुंचे जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया और उसका उपचार चल रहा है।पीड़िता की मां बताती है कि विवाह के बाद से ही उसकी पुत्री को प्रताड़ित किया जा रहा है। आएदिन उसके साथ मारपीट की जाती है। उसके कोई पुत्र नहीं है सिर्फ दो ही पुत्रियां हैं, इसलिए दामाद संजय आए दिन रुपए की मांग और जमीन नाम कराए जाने की मांग करता है। इसे पूरा न कर पाने पर उसकी पुत्री के साथ मारपीट की गई है। पुत्री नेहा के डेढ़ साल की बेटी और एक 7 महीने का बेटा है। इसके बावजूद भी पति और ससुरालियों की प्रताड़ना कम नहीं हो रही। पूर्व में भी उसके साथ मारपीट के पर महिला थाना पुलिस के समझाने पर आपसी सुलह कर लड़की को ससुराल भेजा था नगर आज हेयर डाइट खिलाए जाने से उसकी हालत बिगड़ी है और अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसकी शिकायत उसने कोतवाली में भी की है। जहां मौके पर पुलिस पहुंची तो पति और ससुर फरार मिले, जबकि सास से पुलिस ने पूछताछ की है और पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है।