महोबा /उत्तर प्रदेश :महोबा में उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ (मिश्रा गुट) का जिला अधिवेशन और शैक्षिक संगोष्ठी रविवार को जिला सेवायोजन कार्यालय में आयोजित की गई। कार्यक्रम में मंडल संरक्षक जैनुल आब्दीन ने नई कार्यकारिणी की घोषणा की, जिसमें प्रशांत सक्सेना को जिलाध्यक्ष, रमाकांत मिश्रा को महामंत्री और मदनपाल राजपूत को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया।मुख्य अतिथि पूर्व सांसद गंगाचरण राजपूत ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार शिक्षा के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है और शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा तत्पर रहेगी। विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष जयप्रकाश अनुरागी ने शिक्षकों से विद्यालयों के विकास के लिए ठोस कार्ययोजना बनाने का आग्रह किया। कार्यक्रम में प्रांत महामंत्री अरुणेंद्र वर्मा ने संगठन की उपलब्धियों से अवगत कराया, जबकि प्रांत कोषाध्यक्ष मजहर मोहम्मद ने शिक्षक एकता पर जोर दिया। मंडल अध्यक्ष शिवसागर मिश्रा, महामंत्री विश्वबंधु पांडेय और जनपद चित्रकूट अध्यक्ष श्रीहर्ष त्रिपाठी ने भी शिक्षकों का मार्गदर्शन किया।