महोबा/उत्तर प्रदेश :महोबा स्टेडियम में आयोजित स्वर्गीय विपिन राय मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ महिला क्रिकेट मैच से हुआ। आठ दिवसीय इस टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में उत्तर प्रदेश की कानपुर टीम ने मध्य प्रदेश की सागर टीम को 18 रनों से हराया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कानपुर की टीम ने कप्तान मीनू यादव की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत 20 ओवर में 124 रनों का स्कोर खड़ा किया। मीनू ने आतिशी पारी खेलते हुए 45 रन बनाए। जवाब में सागर की टीम लक्ष्य का पीछा करने में नाकाम रही और निर्धारित ओवरों में 106 रन ही बना सकी। टूर्नामेंट के आयोजक अब्दुल तारिक ने बताया कि आने वाले दिनों में देश के विभिन्न राज्यों की टीमें इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खेलो इंडिया अभियान के तहत आयोजित इस टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य गांव, नगर और जनपद स्तर की प्रतिभाओं को निखारना है। उन्होंने कहा कि यह टूर्नामेंट महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, क्योंकि आज देश की बेटियां हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं।