महोबा /उत्तर प्रदेश:महोबा के चरखारी कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। ये बदमाश 6 दिन पहले सबुआ गांव में गुढ़ा निवासी ओमप्रकाश राजपूत से 8000 रुपए, मोबाइल और आधार कार्ड लूटने के आरोपी हैं। बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर जानलेवा हमला भी किया जिन्हें पुलिस ने घेराबंदी कर धर दबोचा।एएसपी वंदना सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। इस दौरान दो बाइकों पर सवार बदमाशों को रोकने का प्रयास किया गया। बदमाशों ने पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करते हुए फायरिंग कर दी, लेकिन पुलिस ने सूझबूझ से काम लेते हुए घेराबंदी कर सभी को पकड़ लिया। पकड़े गए बदमाशों की पहचान हमीरपुर जनपद के शिवम उर्फ शिब्बू राजपूत, विकास उर्फ विक्की अहिरवार, रवि सिंह और आकाश श्रीवास के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से दो तमंचे, कारतूस, लूट की रकम में से 3150 रुपए, मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद की है