महोबा /उत्तर प्रदेश :महोबा में 25 हजार रुपए के इनामियां बदमाश से पुलिस की बीती रात मुठभेड़ हो गई। हुई मुठभेड़ में पुलिस की गोली बदमाश के बाएं पैर में लगने से वह घायल हो गया। उक्त बदमाश ने बीती 30 जनवरी को एमपी में संचालित फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से लूट की वारदात की थी जिसे पुलिस तलाश रही थी और मुखबिर की सूचना पर पुलिस को ये कामयाबी मिली है। उक्त बदमाश का पुराना आपराधिक इतिहास है जिसके ऊपर सात मुकदमें दर्ज है।आपको बता दें कि बीती 30 जनवरी को मध्यप्रदेश के हरपालपुर में संचालित फ्यूजन फाइनेंस लिमिटेड कंपनी का कर्मचारी आशीष नामदेव लोन की वसूली कर महोबकंठ थाना क्षेत्र के पचारा गांव की नहर पटरी से जा रहा था तभी उसके साथ लूटपाट कर बैग में रखे 26040 रुपए लूट कर बदमाश फरार हो गया था। जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई थी और एसपी ने एमपी के फाइनेंस कर्मी के साथ हुई लूट के खुलासे के लिए एसओजी और महोबकंठ थाना पुलिस को जिम्मेदारी सौंपी थी। इसी दौरान पुलिस को बीती रात मुखबिर खास से सूचना मिली कि पचारा में उक्त बदमाश छुपा हुआ है। जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की तो बदमाश भागने का प्रयास करने लगा पुलिस टीम ने रुकने के लिए कहा तो उसने फायरिंग करना शुरू कर दी। इस पर पुलिस ने अपनी सुरक्षा को देखते हुए जवाबी फायरिंग की जिससे बदमाश के पैर में गोली लगने से वह गिर पड़ा। पुलिस ने बदमाश को पकड़कर पूछताछ में पाया कि उक्त अभियुक्त पुराना शातिर बदमाश 22 वर्षीय बेरी गांव निवासी धर्मेंद्र मुखिया पुत्र महेंद्र पाल है। जिसके पास फाइनेंस कर्मी से लूटी गई रकम में से 6 हजार रुपए, एक अवैध तमंचा और कारतूस बरामद हुए है। जिसे घायल अवस्था में इलाज के लिए पुलिस ने जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया है। एएसपी वंदना सिंह ने बताया कि देर रात एसओजी प्रभारी शिवप्रताप सिंह और महोबकंठ थाना एसआई राजेश कुमार की टीम को यह सफलता मिली है। जिनकी मुठभेड़ बदमाश से हुई और बदमाश को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।