उत्तराखंड /उत्तर प्रदेश :खबर जनपद उधम सिंह नगर के खटीमा से हैं जहां आज खटीमा अधिवक्ता एसोसिएशन खटीमा अधिवक्ताओं के द्वारा सिविल न्यायालय परिषद में एकत्र होकर केंद्र सरकार के विरुद्ध केंद्र सरकार द्वारा लाए जा रहे अधिवक्ता अधिनियम संशोधन बिल 2025 का विरोध किया गया। तथा अधिवक्ताओं ने बताया कि इस बिल में कई खामियां तथा हित तथा कार्यों को प्रभावित करने वाला बताया ।जिसमें विरोध में संस्था के समस्त सदस्य गण सामूहिक रूप से हड़ताल पर रहते हुए न्याय कार्यों से विरत रहे हैं। तथा वहीं अधिवक्ताओं ने बताया कि यह बिल हमारे लिए काला कानून है अगर यह काले कानून केंद्र सरकार द्वारा जल्द वापस नहीं लेती है तो हम लोग सख्त कदम उठाते हुए उत्तराखंड में बड़ा आंदोलन करने पर बाधित होंगे तथा वहीं संस्था के अध्यक्ष श्री सूरज प्रकाश राणा एडवोकेट ,सचिव श्री हरजीत सिंह एडवोकेट, उत्तराखंड अध्यक्ष महेंद्र पाल, उप सचिव सतीश चौहान, कोषाध्यक्ष लखविंदर सिंह मीडिया प्रभारी विवेक जोशी,केडी भट्ट,इलियास सिद्दीकी, साबिर हुसैन,पीसी पंत,टी एस बिष्ट,अमरनाथ मेहता,अब्दुल माजीद कमान धामी ,रघुवीर राणा शाहनवाज सिद्दीकी नरेश चंद्र तिवारी,भरत पांडे शेखर राणा, दीपा बोरा,आरती राणा,जयपाल राणा,चंदन राणा विनोद राणा आदि सभी एडवोकेट मौजूद रहे