टनकपुर चंपावत देवभूमि उत्तराखंड :
खबर जनपद चंपावत के टनकपुर क्षेत्र से हैं जहां आज मुख्यमंत्री पत्नी गीता धामी जी की अनूठी पहल सेवा संकल्प फाउंडेशन धारिणी निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का टनकपुर में आयोजन आज नगर क्षेत्र में शहर की जरूरतमंद लोगों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा शिविर का आयोजन आरटीओ ऑफिस के सामने पैराग्लाइडिंग मैदान में आज 22 जनवरी 2025 को हुआ।
जिसमें शहर से गांव गांव से नगर के सम्मानित जनता ने वहां सहभागिता की और अपनी समस्याओं का निवारण के लिए वहां पर उपस्थित हुए सेवा संकल्प फाउंडेशन धारिणी निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के द्वारा आज कान की समस्या वह आंखों की समस्या बहुत सी जो भी समस्या थी उनको नई दिल्ली के वरिष्ठ व अनुभवी चिकित्सा द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श व उपचार प्राप्त कर उपरोक्त स्वास्थ्य शिविर से नगर की जनता को लाभान्वित किया। जरूरतमंदों को व्हीलचेयर आंखों के चश्मे कानों की मशीन और स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न दवाइयां नगर की जनता ने प्राप्त की आज शहर की सम्मानित नागरिक उपस्थित थे जिसमें नगर पालिका टनकपुर अध्यक्ष विपिन कुमार वर्मा जी रोहतास अग्रवाल जी हर्षवर्धन रावत जी दीपक रजवार जी मुकेश भट्ट हरीश भट्ट बनबसा से नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा देवी हेमा जोशी जी रुचि धसमाना जी लक्ष्मी कश्यप मनोज मोनू ठाकुर कमलेश भट्ट आदि नागरिक उपस्थित थे।