महोबा /उत्तर प्रदेश:महोबा जनपद के गुढ़ा गांव में 6 माह पुराने गाली गलौज के विवाद में दबंग ने खेत से घर जा रहे 43 वर्षीय किसान पर पीछे से गर्दन में ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया। सूचना पर जब तक परिजन पहुंचे तब तक आरोपी मौके से फरार हो चुका था। घायल को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।आपको बता दें कि घटना चरखारी कोतवाली क्षेत्र के गुढ़ा गांव की है। बताया जता है कि 43 वर्षीय सुगर रैकवार अपने खेत से चारा सिर में रखकर जा रहा था तभी अचानक पीछे से आए दबंग प्रमोद राजपूत ने कुल्हाड़ी से उसकी गर्दन कर ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया। जिससे सुगर लहूलुहान जमीन पर गिरकर मरणासन्न हों गया। घटना की सुचना पर परिजन पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई। घायल को चरखारी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया जहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल में इलाज हुआ मगर यहां भी हालत चिंताजनक होने पर डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया है।इस घटना को लेकर घायल की पत्नी संतोष बताती है कि 6 माह पूर्व आरोपी प्रमोद द्वारा शराब पीकर दरवाजे में गाली गलौज की गई थी इस मामले में थाने में शिकायत के बाद दोबारा गाली न देने की बात कहकर मामला खत्म हो गया था मगर वहां भी उसने पुलिस के समाने देख लेने की धमकी दी थी मगर उन्हें नहीं पता था कि इस विवाद में शांत होने के बाद भी वह मन में रंजिश रखता है और उसने आज उसके पति पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ प्रहार गर्दन में कर दिए जिससे उनकी हालत चिंताजनक है। संतोष ने कहा कि इस बार भी पुलिस से शिकायत की है।इस मामले को लेकर क्षेत्राधिकारी हर्षिता गंगवार ने बताया कि आपसी रंजिश के चलते आक्रामक होकर वार किया गया है। इस सूचना पर चरखारी कोतवाली का फोर्स तत्काल मौके पर पहुंचा और घायल को अस्पताल पहुंचाया गया है। घटना में तहरीर प्राप्त कर सुसंगत धाराओं में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को हिरासत में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।