महोबा /उत्तर प्रदेश :बुंदेलखंड के महोबा जिले के एक युवा ने हिंदू समाज को एकता का संदेश देने के लिए अनूठी पहल की है। कबरई विकासखंड के बसौरा गांव के 21 वर्षीय सुनील वर्मा ने 30 हजार किलोमीटर की पैदल यात्रा शुरू की है। सुनील ने बताया कि वह पहले वैष्णो देवी की 1500 किलोमीटर की यात्रा 34 दिनों में पूरी कर चुके हैं। इसके अलावा प्रयागराज महाकुंभ की यात्रा भी 7 दिनों में पूरी की। अब वह 12 ज्योतिर्लिंगों की यात्रा का संकल्प लेकर निकले हैं। युवा का मानना है कि अंग्रेजों ने हिंदुओं को जातियों में बांटा था। अब समाज को एकजुट होने की जरूरत है। इसी संदेश को लेकर वह यह यात्रा कर रहे हैं। सुनील की यात्रा की शुरुआत बागेश्वर धाम से होगी। इसके बाद वह आगे का मार्ग तय करेंगेनगर में सुनील के आगमन पर समाजसेवियों और अध्यापकों ने उनका तिलक लगाकर स्वागत किया। समाजसेवी सुभाष चौरसिया ने कहा कि युवा के हौसले को देखकर सभी प्रसन्न हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि सुनील अपनी यात्रा सफलतापूर्वक पूरी करेंगे।