कानपुर /उत्तर प्रदेश :
डाक कर्मचारियों की मिलीभगत से फर्जी दस्तख़त कर फण्ड हड़पने का प्रयास मामला।
पीड़ित पक्ष ने एडीसीपी साउथ दफ़्तर पहुंच एडीसीपी से की गिरफ्तारी की मांग।
FIR और चार्जशीट के बाद भी आरोपी डाक कर्मचारियों की गिरफ्तारी नही हुई।
पीड़ित ने थाना और चौकी पुलिस पर लगाए गिरफ्तारी में हीलाहवाली करने के आरोप।
गिरफ्तारी की धाराओं में चार्जशीट लगने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नही हुई।
कानपुर मुख्य डाकघर कर्मचारी सुभाष बाबू,ज्ञानप्रकाश,प्रमोद,जयसिंह समेत 3 अन्य आरोपी हैं।
एडीसीपी साउथ महेश कुमार ने बर्रा इंस्पेक्टर को आरोपियों के तत्काल गिरफ्तारी के आदेश दिए।
कानपुर के बर्रा थाने में मार्च 2023 में उक्त मामले का केस दर्ज़ हुआ था।