महोबा /उत्तर प्रदेश :महोबा में रेलवे ट्रैकमैन के साथ एक सिपाही पर बेवजह मारपीट करने और धमकी देने का मामला सामने आया है। जिससे नाराज नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन ने आरोपी सिपाही के खिलाफ कानूनी कार्यवाही मांग की है। जिस पर एसपी ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है। दरअसल आपको बता दें कि पूरा मामला कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आने वाले रेलवे ट्रैक का है। जहां बीती 2 मार्च को गाड़ी संख्या 64613 से समय 3:40 पर तें की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हुई थी। जिस सूचना पर 130 यूनिट ट्रैकमैन टीकाराम ने मौके पर पहुंचकर अपनी ड्यूटी अनुसार शव को ट्रैक से हटाकर कुलपहाड़ कोतवाली पुलिस को सूचना दी थी। जिस पर कुलपहाड़ कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची जहां आरोप है कि पुलिस टीम में पहुंचे सिपाही अमरेश तिवारी द्वारा ट्रैकमैन टीकाराम से शव को गाड़ी में रखवाने के लिए कहा गया। जिस पर उसने इसकी ड्यूटी न होने की बात कह कर शव को रखवाने से मना कर दिया। आरोप है इसी बात पर भड़के सिपाही ने गाली गलोज करना शुरू कर दी जिस पर पीड़ित ट्रैकमैन ने उक्त मामले का वीडियो बनाना चाहा तो आरोप है कि सिपाही अमरेश तिवारी ने उसके साथ मारपीट की है और देख लेने की धमकी थी। इस घटना के बाद से अन्य ट्रैकमैन साथी डरे हुए हैं, क्योंकि पूर्व में भी एक ट्रैकमैन के साथ ऐसी एक घटना घटित हो चुकी है। ऐसे में इस बात से नाराज नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन के अध्यक्ष रहीम खान के नेतृत्व में इकट्ठा हुए इंडियन रेलवे के ट्रैकमैन शिकायत लेकर एसपी कार्यालय पहुंचे, जहां लिखित प्रार्थना पत्र देकर उक्त मामले में सिपाही पर कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग की। उनका कहना है कि इस घटना से ट्रैक मैन डरे हुए हैं। उन्होंने बताया कि उनकी ड्यूटी रेलवे ट्रैक में हादसा होने या किसी शव के मिलने पर ट्रैक से हटाने का काम रहता है और उसके बाद पुलिस को सूचना दी जाती है मगर कुलपहाड़ पुलिस द्वारा जबरन उनसे अतिरिक्त काम लिया जा रहा था जो उनकी ड्यूटी नहीं है जिसे न करने पर ट्रैकमैन के साथ मारपीट की गई। इस मामले में एसपी पलाश बंसल ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है।