महोबा /उत्तरप्रदेश :महोबा में बुंदेली समाज ने समाधान दिवस के दौरान एडीएम राम प्रकाश को ज्ञापन सौंपा है। समाज ने मांग की है कि मार्च में आवंटित होने वाली शराब की नई दुकानें धार्मिक स्थलों से 200 मीटर दूर होनी चाहिए। नियमों के विपरीत यदि धार्मिक स्थलों के पास शराब की दुकानें खोली गई तो बुंदेली समाज प्रदर्शन करेगा।बुंदेली समाज के संयोजक तारा पाटकर बुंदेलखंडी ने बताया कि वर्तमान में शहर में कई शराब की दुकानें नियमों के विपरीत धार्मिक स्थलों के पास स्थित हैं। इनमें कलारी और मगरियापुरा में देशी शराब का ठेका, रोडवेज के सामने अंग्रेजी शराब का ठेका, तहसील क्षेत्र में गुलाब पैलेस के पास और सुभाष चौकी के निकट सिटी प्लाजा में स्थित अंग्रेजी शराब के ठेके शामिल हैं। इन दुकानों की वजह से आसपास रहने वाले नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। महिलाओं और बच्चों का वहां से गुजरना मुश्किल हो जाता है। पूर्व में भी इन दुकानों का कई बार विरोध हुआ है। प्रशासन को समस्याओं से अवगत कराया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। एडीएम राम प्रकाश ने आश्वासन दिया है कि नई दुकानों के आवंटन में धार्मिक स्थलों से 200 मीटर की दूरी का नियम का पालन किया जाएगा। बुंदेली समाज ने चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन ने जनभावनाओं की अनदेखी की तो वे विरोध प्रदर्शन करेंगे।