कानपुर / चौबेपुर /उत्तर प्रदेश :
देदूपुर नून नदी पुल के पास से आज मनरेगा के तहत पुनरुद्धार का कार्य हुआ शुरू
सीडीओ दीक्षा जैन पहुंची मनरेगा के तहत नून नदी की सफाई का कार्य शुरू कराने
उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा नून नदी की 47 किलोमीटर की होना है साफ सफाई
सूख चुकी गंगा की सहायक नून नदी की होना है साफ सफाई
मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन रात दिन पैदल घूम कर मनरेगा से खुदाई की बनाई कार्य योजना
नून नदी में ग्रामीण क्षेत्र में मनरेगा श्रमिकों को मिलेगा रोजगार
शुक्रवार को नून नदी की पुनरुद्धार के लिए खुदाई की शुरुआत इंदलपुर नूननदी से हुई
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि नून नदी पुनरुद्धार के दौरान जल संरक्षण से जुड़े विशेषज्ञों को भी बुलाने की तैयारी में है
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि इससे नदी के जल स्रोत खोलने में मदद मिलेगी श्रमदान अभियान भी चलाया जाएगा मनरेगा से खुदाई के बाद भी जरूरत पड़ने पर चलता रहेगा काम
उन्होंने कहा कि महिला दिवस पर भी महिलाएं भी नून नदी के पुनरुद्धार के लिए श्रमदान करेंगी
वही जरारी प्रधान कौशल किशोर सिंह इंदलपुर प्रधान पति पदम कांत शुक्ला ने प्रदूषित पानी का भी उठाया सीडीओ के सामने मुद्दा
सीडीओ ने प्रदूषण विभाग को भी प्रदूषित पानी होने की दी जानकारी
प्रदूषण विभाग ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच करने की कही बात
चौबेपुर क्षेत्र का है पूरा मामला