महोबा /उत्तर प्रदेश : महोबा जनपद के महोबकंठ में बारातियों को एक बेकाबू ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो जबकि दूल्हे के मामा ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि मामी सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया है। इस हादसे के बाद से शादी की खुशियों में मातम मच गया है।दरअसल आपको बता दें कि घटना महोबकंठ थाना कस्बा क्षेत्र के झांसी मिर्जापुर हाईवे में घटित हुई है। बताया जाता है कि महोबकंठ निवासी रविंद्र अहिरवार की शादी को लेकर दुल्हा निकासी में बारात क्षेत्र में घूम रही थी। इस दरमियान अचानक निकले तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर बारातियों को रौंदता हुआ निकला जिसकी चपेट में आधा दर्जन बराती आ गए। ट्रैक्टर सीधा बारातियों पर चढ़ गया। इस हादसे में कई लोग चपेट में आ गए। जिसमें पति पत्नी सहित 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो थे, जबकि मझगंवा थाना क्षेत्र के गिरवर गांव निवासी 40 वर्षीय रमजान की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर ने रमजान को मृत घोषित कर दिया। इस दर्दनाक सड़क हादसे में दूल्हे के मामा जागेश्वर की भी इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं मामी राधा साहित दादा बालकिशन, मौसा संतोष और अन्य मामा चर्तुभुज भी घायल हो गए। इस हादसे से बारात में हड़कंप मच गया है। शादी की खुशियों में भी मातम पसर गया है। हादसे होते देख लोगों ने ट्रैक्टर सहित आरोपी चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है।पुलिस द्वारा आगे की कार्यवाही की जा रही है